भूषण कुमार और अजय देवगन (Ajay Devgn) के आपसी सहयोग से बनाई जा रही पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ की प्रदर्शन तिथि में कुछ दिनों पहले परिवर्तन किया गया था, जिसकी सूचना स्वयं भूषण कुमार और अजय देवगन ने अपने ट्वीट के जरिये दी थी। पहले यह फिल्म 22 नवम्बर 2019 को प्रदर्शित होने वाली थी, जिसे दो माह आगे बढ़ाते हुए 10 जनवरी 2020 कर दिया गया था। अब इस फिल्म के नाम में भी संशोधन किया गया है। इस बदलाव की जानकारी खुद अजय देवगन ने अपने ट्वीटर पर दी है। उन्होंने फिल्म की तारीख के साथ ही फिल्म का बदला हुआ नाम भी शेयर किया है। अब फिल्म का नाम ‘तानाजी’ के बजाए ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ कर दिया गया है।
फिल्म का नाम बदलने के पीछे जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार ऐसा एक अंक ज्योतिष विशेषज्ञ के कहने के अनुसार किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के नाम के लिए अंक ज्योतिष से राय ली थी, जिसने उन्हें फिल्म के नाम में परिवर्तन करने को कहा। अंक ज्योतिष ने उन्हें ‘तानाजी’ के स्थान पर ‘तान्हाजी’ का जोड़ करके बताया जो फिल्म की सफलता का संकेत देता है।ज्ञातव्य है कि अजय देवगन इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी की सेना के मराठा कमांडर तान्हाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म भारतीय इतिहास के एक ऐसे गुमनाम योद्धा की कहानी है, जिसने अपने लोगों, अपनी मिट्टी और अपने राजा के लिए लड़ाई लड़ी। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं।