‘फन्ने खाँ’ के बाद, हर कोई यह जानने के लिए इंतजार कर रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की अगली फिल्म कौन सी है। कुछ सप्ताह पहले, ऐसी खबरें थीं कि वह निर्देशक मणिरत्नम के साथ फिर से काम करेंगी। इन खबरों में बताया जा रहा था कि मणिरत्नम पोन्नियिन सेलवन नामक तमिल उपन्यास पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म तमिल तेलुगू और हिन्दी में एक साथ बनेगी। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। मणिरत्नम और ऐश्वर्या के एक साथ काम करने के समाचारों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। ऐश्वर्या राय मणिरत्नम के साथ इससे पहले जींस, गुुरु और रावण में काम कर चुकी हैं।
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार मणिरत्नम की इस फिल्म में ऐश्वर्या राय नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में ऐश्वर्या राय नंदिनी की भूमिका में नजर आएंगी जो पेरिया पझुवेत्तारय्यर की पत्नी है। पेरिया पझुवेत्तारईयार उपन्यास में चोल साम्राज्य के चांसलर और कोषाध्यक्ष हैं। एक सूत्र ने मिड डे को बताया कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का विरोधी चरित्र एक रहस्यमयी, सत्ता की भूखी महिला का है जो अपने पति से छेड़छाड़ करती है ताकि वह चोल साम्राज्य के पतन की योजना बना सके। उसका चरित्र चाहता है कि साम्राज्य उसके द्वारा किए गए गलत कामों के कारण नष्ट हो जाए।
यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन किसी नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगी। 2005 की फिल्म खाकी और 2006 में प्रदर्शित हुई धूम 2 में वे नकारात्मक भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया।