ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) रविवार को 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शामिल होने के लिए कांस पहुँची। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय 16 बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं। वे इस बार 17वीं बार रेड कार्पेट पर नजर आईं। ऐश्वर्या पहली बार 2002 में कांस फिल्म समारोह में शामिल हुई थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर वॉक करते लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वह काफी अट्रेक्टिव लग रही थीं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर फिश कट डुअल मेटेलिक गाउन पहना हुआ था, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने मेटेलिक गाउन के साथ गोल्डन नेल पैंट से किया। उनका मेकअप बहुत ही कम और हल्का था। उन्होंने साइड पार्टिंग के साथ बालों को खुला रखा। उन्होनें कानों में स्टुडस और रिंग भी पहनी।
ज्ञातव्य है कि ऐश्वर्या राय बच्चन रविवार को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स पहुंची थी। ऐश्वर्या राय बच्चन इकलौती ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं जो पिछले 16 वर्षों से कान्स फिल्म महोत्सव में एक भारतीय मुख्य आधार रही हैं और अपने रेड कार्पेट वॉक और पहनावे के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। माना जा रहा था कि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आराध्या बच्चन भी कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।