बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी एक्टिंग, डांस और लुक से सबका दिल जीतती आई हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इन्ही वायरल वीडियो में से एक की आज हम बात कर रहे है। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में दीपिका जब एयरपोर्ट से बाहर निकलती हैं, तो फोटोग्राफर उनका फोटो लेने लगते हैं, तभी दीपिका हंसते हुए फोटोग्राफर को ड्राइव के लिए इंवाइट कर देती हैं।
वह फोटोग्राफर से गाड़ी में बैठने के लिए बोलती हैं। वह अपनी गाड़ी की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि 'आजा बैठ जा'। एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे 15 घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर ली है।
यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म '83' में दीपिका पादुकोण 'कपिल देव' की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी।