गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्माता दिनेश विजन ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठटन द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरी तरह से पाकिस्तान का विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने इस बात की घोषणा की है कि अब उनके बैनर तले बनने वाली फिल्मों को पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। अपनी इस बात को अमल में लाते हुए उन्होंने पाकिस्तानी वितरक के साथ अपने अनुबन्ध को रद्द कर दिया है।
पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुपी’, राजकुमार राव की ‘मेड इन चाइना’ और दिलजीत दोसांझ की ‘अर्जुन पटियाला’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने मंगलवार को एक बयान के माध्यम से घोषणा की है कि उन्होंने फिल्मों के पाकिस्तान वितरक के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है और अब उनका बैनर मैडॉक फिल्म्स ‘लुका छुपी’, ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘मेड इन चाइना’ को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेगा। ‘टोटल धमाल’ के निर्माताओं ने इससे एक दिन पहले कहा था कि वे पाकिस्तान में कॉमेडी एंटरटेनर रिलीज नहीं करेंगे। यह फैसला जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद लिया गया है।
‘लुका छुपी’ एक ऐसे दम्पत्ति की कहानी है, जो लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं और किस तरह उनका पूरा परिवार उनके विचारों से जुड़ता है। नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी। रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ 3 मई को रिलीज होगी। वहीं राजकुमार राव और मौनी रॉय के अभिनय से सजी ‘मेड इन चाइना’ एक ऐसे गुजराती व्यक्ति की कहानी है जो अपनी पत्नी के कहने पर चाइना जाकर कारोबार शुरू करता है। किस तरह से एक गुजराती वहाँ सफलता प्राप्त करता है यही इस फिल्म का मूल कथानक है।