शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ वर्ष 2019 की अब तक प्रदर्शित हुई फिल्मों में सर्वाधिक कमाई करके पहली पायदान पर पहुँच गई है। इस फिल्म ने आज विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘उरी (URI)’ को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। इस फिल्म की सफलता में निर्देशन, पटकथा और बैकग्र्राउंड म्यूजिक के साथ शाहिद कपूर के अभिनय का विशेष योगदान रहा है। कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस (Kabir Singh Box Office) के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले है। इसी बीच बीते दिनों ही खबरें आई थी कि पद्मावत और कबीर सिंह को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद से शाहिद ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है।
रिपोट्र्स के मुताबिक जहां शाहिद (Shahid Kapoor) पहले एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ बसूलते थे वहीं अब वह हर एक फिल्म के लिए 21 करोड़ लेंगे। मुंबई मिरर की ताजा रिपोट्र्स के मुताबिक कबीर सिंह की सफलता के बाद अपनी फीस में इजाफा करेंगे लेकिन वह एक फिल्म के लिए 21 नहीं बल्कि 35 करोड़ रुपए लेंगे। वाकई अगर ऐसा है तो शाहिद बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। कबीर सिंह (Kabir Singh) तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। अर्जुन रेड्डी में लीड एक्टर के तौर पर दिख चुके विजय देवरकोंडा भी शाहिद के दमदार अभिनय की खूब तारीफ कर चुके है। करण जौहर और राम माधवानी की फिल्मों में नजर आ सकते हैं शाहिद
शाहिद को करण जौहर (Karan Johar) और राम माधवानी ने अपनी नई फिल्मों के लिए अप्रोच किया है। करण जल्द ही साउथ की धमाकेदार फिल्म ‘जर्सी’ की रीमेक बनाएंगे। फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमने वाली है तो वहीं राम माधवानी नीरजा के बाद अपनी नई फिल्म की कहानी लिख चुके हैं और जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार वे इसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को लेना चाहते हैं।