हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नम्बर 1’ का लोगों और प्रदर्शन तिथि जारी करने के कारण चर्चाओं में आए अभिनेता वरुण धवन को लेकर कहा जा रहा था कि वे निर्देशक आनन्द एल राय के साथ उनकी अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वरुण और आनन्द एल राय एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।
वरुण इन दिनों रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही स्ट्रीट डांसर-3 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद शशांक खेतान के साथ थ्रिलर फिल्म ‘रणभूमि’ को शुरू करेंगे और उसके बाद वे अपने पिता व भाई की फिल्म ‘कुली नम्बर 1’ को शुरू करेंगे। इसके अलावा चर्चा थी कि वे आनन्द एल राय की फिल्म में भी दिखाई देंगे। आनन्द एल राय से जुड़े लोगों का कहना है कि आनन्द ने अपनी अगली फिल्म के लिए अब तक किसी को फाइनलाइज नहीं किया है। वे पटकथा पर काम कर रहे हैं। उन्हें कुछ कॉन्सेप्ट पसन्द आए हैं लेकिन अभी पटकथा फाइनल होने में समय लगेगा। इसके बाद ही वे कास्टिंग कॉल करेंगे।
गौरतलब है कि आनन्द एल राय दर्शकों को रांझणा, तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटन्र्स और जीरो सरीखी फिल्में दे चुके हैं। उनकी अन्तिम निर्देशित फिल्म शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी।