त माह प्रदर्शित हुई वरुण धवन (Varun Dhawan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खानी पड़ी। यह करण जौहर (Karan Johar) के बैनर की पहली ऐसी फिल्म रही है जो अपनी लागत वसूलने में नाकामयाब रही है। इस फिल्म की असफलता के बाद से वरुण धवन का आलिया से मोहभंग हो गया है और वे अब उनके स्थान पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) को तवज्जो देने लगे हैं। हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे में जो कहा है उसे सुनकर थोड़ी हैरानी हो रही है। अपने 7 साल के करिअर में सर्वाधिक फिल्में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ करने वाले वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कहा है कि वे हर फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नहीं कर सकते हैं। यह बात उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में कही है जिसमें उनसे पूछा गया था कि उनके पिता के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के स्थान पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) कैसे आ गईं। पहले इस फिल्म में आलिया के होने की चर्चा थी।
पिछले दिनों ही डेविड धवन (David Dhawan) ने वर्ष 1995 में आई गोविन्दा अभिनीत ‘कुली नं. 1 (Coolie No 1)’ को वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ रीमेक करने की जानकारी दी थी। इस फिल्म का निर्माण वासु भगनानी करने जा रहे हैं, जिन्होंने 1995 में आई मूल फिल्म को निर्मित किया था।