मेघना गुलजार की एक और बॉयोपिक, रणवीर सिंह बनेंगे सैम मानेकशॉ!

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली ‘राजी (Raazi)’ सरीखी फिल्म को निर्देशित कर चुकी मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) इन दिनों अपनी अगली फिल्मों को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। उनकी चर्चा आगामी दो फिल्मों ‘छपाक (Chhapaak)’ और सैम मानेकशॉ की बॉयोपिक (Biopic) को लेकर हो रही हैं। मेघना (Meghna Gulzar) इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर ‘छपाक (Chhapaak)’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जो एसिड सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल की बॉयोपिक है। इसके अतिरिक्त वे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिन्दगी को परदे पर उतारने की तैयारी में हैं, जिन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा था।

मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) अपनी इस बॉयोपिक फिल्म में सैम मानेक शॉ के किरदार के लिए रणवीर (Ranveer Singh) को लेने का मानस बना रही हैं। उन्होंने इस फिल्म का प्रस्ताव उनके पास भिजवाया है। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों सफलता के सातवें आसमान पर हैं। वे बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। उनकी फिल्म सिम्बा (Simmba) के बाद ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने भी तहलका मचा दिया था। इन दिनों वे कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में कपिल देव (Kapil Dev) की बॉयोपिक (Kapil Dev Biopic) फिल्म ‘83’ में नजर आने वाले हैं। रिपोर्टस के मुताबिक मेघना फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म की घोषणा उन्होंने पिछले साल ‘राजी’ की सफलता के बाद की थी। मेघना तब से इस कहानी पर रिसर्च और काम कर रही थी। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष थे। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1914 को और निधन 27 जून, 2008 को हुआ था। फील्ड मार्शल की रैंक पाने वाले वह भारतीय सेना के पहले अधिकारी थे। सन 1971 में उन्हीं के नेतृत्व में भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ। उनका शानदार मिलिट्री करिअर ब्रिटिश इंडियन आर्मी से शुरू हुआ और 4 दशकों तक चला जिसके दौरान पांच युद्ध भी हुए। उन्हें पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।