‘टोटल धमाल’ के साथ हुए बॉलीवुड के दो और निर्माता, पाक में प्रदर्शन से इंकार

बॉलीवुड (Bollywood) अब खुलकर पाकिस्तान (Pakistan) के विरोध में आ गया है। इस बार उसका विरोध सख्त होता नजर आ रहा है। वर्ष 2016 में उरी हमले के बाद भी बॉलीवुड ने पाक का विरोध किया था, लेकिन उस वक्त सिने सितारों और निर्माताओं ने ज्यादा तवज्जो नहीं दी। लेकिन ऐसा लगता है पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) ने पूरी तरह से बॉलीवुड को झकझोर दिया है, जिसके चलते पाकिस्तानी कलाकारों के साथ पाकिस्तान में अपनी फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर भी सितारे विरोध कर रहे हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कल अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के पाकिस्तान में प्रदर्शित न होने की घोषणा की थी। उनकी इस घोषणा का असर सकारात्मक हुआ है और अब दो और निर्माताओं ने अपनी फिल्म को वहाँ पर प्रदर्शित करने से मना कर दिया है।

बॉलीवुड को ऐतिहासिक सफल और सबसे बड़ी सफल वॉर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ देने वाले निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी अगली फिल्म ‘सोन चिडिय़ा (Sonchiraiya)’ को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है। वहीं उनके साथ ही आगामी 1 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘लुका छिपी’ के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है।

‘सोन चिडिय़ा (Sonchiraiya)’ में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और भूमि पेडनेकर (Bhume Pednekar) मुख्य भूमिका में हैं। यह 70 के दशक के चम्बल में स्थित डकैत गिरोहों पर आधारित है, जिसकी शूटिंग चम्बल के बीहड़ों में ही की गई है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म बड़ा धमाका करने में कामयाब होगी। फिल्म का निर्देशक अभिषेक चौबे ने किया है जो इससे पहले इश्किया, डेढ़ इश्किया बना चुके हैं।

‘लुका छुपी (Luka Chuppi) ’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी पहली बार परदे पर एक साथ दिखाई देगी। यह एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है जिसका निर्माण दिनेश विजन ने किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी सराहा है, लेकिन इसके अब तक जारी हुए चार गीतों को श्रोताओं ने पूरी तरह नकार दिया है। कल इस फिल्म का चौथा गीत ‘तू लौंग मैं इलायची’ जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से नकारात्मक फीडबैक मिला है।