अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक, लगाई इमरान खान की फोटो

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर हैंडल (Amitabh Bachchan Twitter Account Hacked) सोमवार को हैक होने के बाद अब सिंगर अदनान सामी का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है। अदनान सामी का ट्विटर हैंडल (Adnan Sami Twitter Account Hacked) भी ठीक उसी तरह हैक किया गया है जिस तरह अमिताभ बच्चन का हैक किया गया था। अदनान के ट्विटर प्रोफाइल के कवर पेज पर भी वही तस्वीर लगाई गई है जो अमिताभ के हैंडल पर लगाई गई थी। साथ ही जिस तरह से अमिताभ के ट्विटर को हैक करने के बाद उनके प्रोफाइल पिक्चर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई थी वैसे ही अदनान के ट्विटर पर भी किया गया है।

अदनान के ट्विटर से कई ट्वीट किए गए हैं और एक ट्वीट को पिन किया गया है जिसमें लिखा- जो भी हमारे भाई देश पाकिस्तान से धोखा करेगा वो इस बात को समझ ले कि उसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर और पाकिस्तानी झंडा दिखाई पड़ेगा। बता दें कि अमिताभ के अकाउंट पर भी इसी तरह से पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर और लोगो पोस्ट किए गए थे।

अमिताभ बच्चन की तरह अदनान सामी भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। हालांकि यह बात अभी साफ नहीं है कि अदनान और अमिताभ का अकाउंट किसने हैक किया है लेकिन जिस तरह से इन अकाउंट्स को हैक करके इन पर एक ही तरह की जानकारियां ट्वीट की गई हैं उससे लगता है कि इसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि पाकिस्तानी साइबर क्राइम सेल का हाथ है।

पाकिस्तानी झंडे और अन्य पाकिस्तान से जुड़ी चीजों की तस्वीरें व ट्वीट किए जाने के साथ ही हैक किए जाने के बाद अकाउंट से Ayyıldız Tim नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों को जुड़ने की बात कही जा रही है।