‘हमारी अधूरी कहानी’ की असफलता के बाद लम्बे समय तक फिल्म निर्देशन से दूर रहे मोहित सूरी एक बार फिर से बतौर निर्देशन दमदारी वापसी करने का प्रयास करने जा रहे हैं। इन दिनों वे आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor), कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और दिशा पटानी (Disha Patani) को लेकर फिल्म ‘मलंग (Malang)’ का निर्देशन कर रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की पिछली फिल्म ‘कलंक’ असफल रही थी, इसके बावजूद उनके पास कई बड़े बैनर की फिल्में हैं। इन सभी फिल्मों में वे अलग-अलग भूमिकाओं को निभा रहे हैं। वे जहाँ मलंग की शूटिंग कर रहे हैं वहीं वे दूसरी ओर ऊटी में महेश भट्ट के निर्देशन में फिल्म ‘सडक़-2’ की शूटिंग भी कर रहे हैं।
‘मलंग’ को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि ‘एक विलेन’ के निर्देशक मोहित सूरी की इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार परदे पर ग्रे शेड में नजर आएंगे। वे इसमें सीरियल किलर के रोल में हैं और फिल्म की कहानी एक दुष्कर्म के इर्द-गिर्द है जिस पर एक रिवेंज ड्रामा बुना गया है। इस फिल्म में आदित्य राय के साथ दिशा पटानी भी नजर आएंगी। इन दोनों को लेकर यह भी चर्चा हो रही है कि फिल्म में इन दोनों सितारों के कई एक्शन सीन हैं। ऐसा पहली बार होगा जब दिशा पटानी किसी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। जोरदार वापसी का है दबाव
करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ की असफलता ने आदित्य राय कपूर के करिअर पर सवालिया निशान लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘कलंक’ की असफलता के बाद आदित्य राय कपूर पर जोरदार वापसी का काफी दबाव था। ऐसे में उन्होंने उन सभी फिल्मों को ठुकराया जिनमें उन्हें पहले की तरह लवर बॉय के रूप में दिखाया जा रहा था।