टीजर को मिले नि‍गेटिव रिस्पॉन्स के बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने टाल दी रिलीज, क्या सुधारेंगे VFX?

'आदिपुरुष' के टीजर को मिले नि‍गेटिव रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टालने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि 12 जनवरी 2023 को, संक्रांति के मौके पर रिलीज के लिए बनी इस फिल्म को अब अगले साल गर्मियों में रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है।

हालांकि, इस बारे में अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म बिजनेस पर नजर रखने वाले कई लोग और एक्सपर्ट्स ने कल शाम से इस तरह की कई पोस्ट शेयर की हैं जो 'आदिपुरुष' की रिलीज टलने के एक तरफ इशारा कर रही है।

रिलीज टलने की रिपोर्ट्स को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के VFX पर दोबारा काम करना चाहते हैं और एक बेहतर प्रोडक्ट के साथ गर्मियों में मार्किट में आना चाहते हैं।

बता दे, 'आदिपुरुष' का रिपोर्टेड बजट 500 करोड़ रुपये के करीब बताया गया था और फिल्म का टीजर देखने के बाद बहुत सारे फैन्स ने कहना शरू कर दिया कि इतने पैसे खर्च करके एनीमेशन जैसी फिल्म बना दी। बहुत लोगों ने तो फिल्म को 'सबसे महंगा कार्टून' भी कहना शुरू कर दिया। अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे शायद वो लोग तो बहुत खुश हो जाएंगे जो 'आदिपुरुष' के टीजर से खुश नहीं थे।