कोरोना वैक्सीन को लेकर दीया मिर्जा ने जाहिर की चिंता, कहा - गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर नहीं हुआ ट्रायल

कोरोना वायरस के कहर के बीच बचाव के लिए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए चिंता व्यक्त की है। दरअसल, दीया मिर्जा मां बनने वाली हैं। दीया ने कहा है कि वर्तमान में भारत में उपयोग किए जा रहे सभी कोरोना वैक्सीन में से किसी का भी परीक्षण गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी डॉक्टर ने उन्हें वैक्सीनेशन नहीं करवाने की सलाह दी है। बता दे, कुछ दिनों पहले ही दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी। 15 फरवरी को दीया मिर्जा की शादी हुई और 1 अप्रैल को एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टग्राम अकाउंट पर साझा थी। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'धरती मां के साथ मां बनकर खुशकिस्मत हूं। एक जीवन देने वाली ताक़त, जो हरेक चीज की शुरुआत है। सभी कहानियों की। लोरियों की। गानों की। नई कोंपलों की। और, उम्मीद की आभा। अपने गर्भ में इस सबसे पवित्र सपने को पालना खुशनसीबी है।'

दरअसल, कोरोना वायरस की वैक्सीन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कितनी असरदार है, इसके प्रभाव और दुष्प्रभाव को लेकर अभी भी बहस जारी है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है। जरूर पढ़ें और यह भी ध्यान दें कि भारत में वर्तमान में उपयोग किए जा रहे किसी भी टीके का गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं पर परीक्षण नहीं किया गया है। मेरे डॉक्टर का कहना है कि हम इन टीकों को तब तक नहीं ले सकते जब तक आवश्यक क्लीनिकल परीक्षण नहीं हो जाते।'

सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो दिया को आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'थप्पड़' में देखा गया था। फिलहाल वे एक तेलुगु फिल्म 'वाइल्ड डॉग' की शूटिंग कर रही हैं।