ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान हुए कोरोना का शिकार, NCB अधिकारियों के भी होंगे टेस्ट

हाल ही में ड्रग्स केस के मामले में गिरफतार एक्टर एजाज खान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही उनसे पूछताछ करने वाले एनसीबी के अधिकारियों का टेस्ट किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एजाज खान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

बता दे, ड्रग्स के पैडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया था। जिसके बाद एनसीबी ने एक्टर को मुंबई एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स की माने तो शादाब एजाज तक ड्रग्स पहुंचाता था। जिसके बाद एजाज बॉलीवुड सेलेब्स को यह देता था। रिपोर्ट्स की माने तो एजाज ज्यादातर टीवी इंडस्ट्री के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था। ऑर्डर के लिए वह वॉइस नोट का इस्तेमाल करता था। ऑर्डर मिलने के बाद वह तुरंत रिकॉर्डिंग डिलीट कर देता था। ड्रग्स को लेकर उनसे कोड बनाए हुए थे।

एनसीबी ने शुक्रवार की रात को एक टीवी एक्टर के घर पर छापेमारी की थी। जहां से ड्रग्स बरामद किए गए थे। वह एक्टर एक विदेशी महिला के साथ उस घर में रहता था लेकिन छापेमारी से कुछ मिनट पहले ही घर से गायब हो गए थे। दोनों की तलाश जारी है। एनसीबी ने इस एक्टर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हर कोई जानना चाहता है यह एक्टर कौन है जिसके घर एनसीबी ने छापेमारी की है।