आगरा : जेल से बाहर आए अभिषेक बच्चन, समर्थकों ने लगाए जिंदाबाद के नारे

आगरा में शनिवार को बॉलीवुड अभिषेक बच्चन के जेल से बाहर आते ही मौजूद भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। नेताजी जी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। नारेबाजी करती भीड़ का अभिषेक हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। दरअसल, आगरा केंद्रीय जेल में फिल्म दसवीं की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता अभिषेक बच्चन और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक बच्चन प्रभावशाली नेता गंगाराम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। शनिवार को शूटिंग में जेल से बाहर आने का सीन किया गया। शनिवार को गंगा राम चौधरी का अपने समर्थकों से मुलाकात का सीन था। इसमें वह जेल से बाहर जाते समय अपने समर्थकों का अभिवादन करता है। समर्थकों की भीड़ जुटाने के लिए प्रोडक्शन टीम ने स्थानीय इवेंट टीम से संपर्क किया था। स्थानीय लोगों को फिल्म में समर्थकों की भूमिका निभानी थी। इसके लिए आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 के दर्जनों युवक-युवतियों को बुलाया गया था। उन्हें अभिषेक के जेल से बाहर आने पर गंगा राम चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने थे।

गंगाराम चौधरी के रूप में अभिनेता अभिषेक के बाहर आते ही लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर गंगाराम चौधरी ने लोगों का अभिवादन किया। प्रशंसकों का कहना था कि उन्हें भीड़ में बुलाया गया था। इस दौरान उनकी अभिषेक बच्चन को देखने की ख्वाहिश भी पूरी हो गई।

केंद्रीय कारागार को हरित प्रदेश केंद्रीय कारागार का रूप दिया गया। जेल के मुख्य गेट पर भी केंद्र पर हरित प्रदेश का लोगो लगाया गया था। हरित प्रदेश की पुलिस और यातायात पुलिस हरित प्रदेश का बोर्ड लगाया गया था। सुबह से ही समर्थकों के रूप में भीड़ को भी बुला लिया गया था।