गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर असफल फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ देने वाले आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर काम शुरू कर दिया है। उनकी यह फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। फिल्म की कास्टिंग जोर शोर से चल रही है। बताया जा रहा है कि आमिर खान अपनी इस फिल्म में किसी नई नायिका को पेश करने के बारे में सोच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह आमिर खान प्रोडक्शन के लिए बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके लिए आमिर खान नए चेहरे की तलाश में हैं। उन्हें ऐसी नायिका की जरूरत है जिसकी कोई पुरानी इमेज न हो। आमिर खान चाहते हैं कि फिल्म में कोई ऐसी अभिनेत्री रहे जिसका काम पहले देखा नहीं गया हो।
पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखाई दे सकती हैं। अनुष्का शर्मा उनके साथ इससे पहले राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ में नजर आई थीं। आमिर खान के साथ दर्शकों ने उन्हें बहुत पसन्द किया था।