क्या फिल्मों से संन्यास लेंगे आमिर खान, अपने जन्म दिन पर किया चौकाने वाला खुलासा

हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपना 54वाँ जन्म दिन मनाया है। इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के साथ ही यह भी कहा है कि जब मैं फिल्मों से संन्यास लूंगा उसके बाद मेरा पूरा ध्यान फिल्म निर्माण और निर्देशन पर होगा। लेकिन अभी मेरा सारा ध्यान अपने अभिनय पर है। अपने जन्म दिन के मौके पर उन्होंने अगली फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा’ की घोषणा की है, जो वर्ष 1994 में आई और ऑस्कर को पाने में सफल रही हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।

आमिर खान (Aamir Khan) ने इस मौके पर बातचीत करते हुए कहा कि ‘जिस दिन मैं अभिनय से संन्यास ले लूंगा उस दिन मैं पूरी तरह से निर्देशन की ओर बढूँगा। मैं इस वक्त सिर्फ अपने अभियन करिअर पर ध्यान देना चाहूंगा। मैं इस वक्त अभिनय नहीं रोकना चाहता। आमिर खान (Aamir Khan) के अनुसार, ‘उनका उद्देश्य अच्छी फिल्में बनाना है। पैसा कमाना उनका कभी एजेंडा नहीं रहा। उन्हें जब तक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलती, तब तक वो फिल्में नहीं बनाते।’

अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शन के तले उन्होंने अब तक लगान, तारे जमीं पर, जाने तू या जाने ना, दिल्ली बेली, तलाश, दंगल, पीपली लाइव, धोबी घाट और सीक्रेट सुपरस्टार सरीखी फिल्मों का निर्माण किया है। इनमें से उन्होंने एक मात्र फिल्म ‘तारे जमीं पर’ को निर्देशित भी किया था। पहले इस फिल्म को अमोल गुप्ते निर्देशित कर रहे थे लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस के चलते बाद में इसे आमिर खान (Aamir Khan) ने निर्देशित किया। अमोल गुप्ते इस फिल्म की कथा-पटकथा को लिखा था।