तलाक के बाद आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ किया जमकर डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने 3 जुलाई को अपनी पत्नी किरण राव को तलाक दे दिया था। दोनों ने आपसी सहमति से एक बयान जारी कर खुद के तलाक की घोषणा की थी। इन सबके बीच आमिर खान और किरण राव का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग के लिए आमिर लद्दाख में हैं और यहां उनके साथ किरण भी मौजूद हैं। दोनों यहां जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो में दोनों पारंपरिक ड्रेस पहनकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लद्दाख के निवासी इस वीडियो में आमिर को खास लद्दाखी डांस के स्टेप सिखा रहे हैं और आमिर और किरण उन्हें फॉलो कर रहे हैं।

इस वीडियो को आमिर खान के फैन क्लब aamir।khan_azerbaijan ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो में आमिर खान लाल कलर की ड्रेस और पर्पल कलर की पारंपरिक टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। वहीं किरण राव डार्क पिंक ड्रेस और ग्रीन कलर की पारंपरिक टोपी पहनी नजर आ रही हैं।

बता दे, लाल सिंह चड्‌ढा में आमिर खान और नागा चैतन्य के अलावा करीना भी काम कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प पर आधारित है। फॉरेस्ट गम्प का किरदार मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स ने निभाया था। लाल सिंह चड्‌ढा को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं और उम्मीद है कि ये इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाना था, पर कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा।

15 साल चली दूसरी शादी

आपको बता दें कि आमिर खान की किरण राव ने इस महीने की शुरुआत में एक-दूसरे से तलाक लेने की घोषणा की है। यह दोनों की दूसरी शादी थी। यह दोनों करीब 15 साल से साथ थे। आमिर और किरण की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है, 'इन खूबसूरत 15 सालों में हमने एक-दूसरे के साथ उम्रभर का अनुभव, अच्छे पल और हंसना-खिलखिलाना हासिल किया है। हमारी रिलेशनशिप में सिर्फ भरोसा, सम्मान और प्यार था। अब हम अपने जीवन में एक नये अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। पति-पत्नी के तौर पर नही, लेकिन माता-पिता और परिवार के तौर पर।'

16 साल चली थी पहली शादी

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। आमिर जब फिल्म क़यामत से क़यामत तक की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। 18 अप्रैल 1986 को हुई शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में इनका तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी आइरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं।

विवादों में आई लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग टीम

आमिर खान प्रोडक्शंस ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि लाल सिंह चड्ढा शूटिंग टीम ने लद्दाख में एक शूटिंग लोकेशन को प्रदूषित किया और उस जगह को गंदा छोड़ दिया।

आमिर खान की टीम ने लोकेशन को गंदा छोड़ने के आरोपों से इनकार करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया। हम इस तरह के दावों का खंडन करते हैं। हमारी लोकेशन लोकल अथॉरिटीज की जांच के लिए हमेशा ओपन है, वे जब चाहें आ सकते हैं।