अभिनेता निर्माता आर.माधवन बतौर निर्देशक अपनी फिल्म ‘रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट’ के जरिए बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट’ के 2019 मध्य में प्रदर्शित होने की उम्मीद है। यह वैज्ञानिक नम्बी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन पर 1994 में कथित रूप से जासूसी का आरोप लगाया गया था और गिरफ्तार कर लिया गया था। 24 साल बाद कई जाँचों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्दोष घोषित किया गया था।
आर.माधवन पहले सिर्फ इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए थे। फिल्म के निर्देशन की बागडोर अनन्त महादेवन को सौंपी गई थी, वे निर्माता के साथ इसके सह निर्देशक के तौर पर जुड़े थे। अनन्त महादेवन के फिल्म को छोडऩे के बाद उन्होंने निर्देशन की बागड़ोर संभाली है। इस फिल्म के बारे में नवीनतम जानकारी यह सामने आई है कि इसमें दक्षिण के नाम सितारे सूर्या को कैमियो के लिए साइन किया गया है। हालांकि अभी तक सूर्या के इस फिल्म से जुडऩे सम्बन्धित आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।
आर.माधवन और सूर्या इससे पहले मणिरत्नम की फिल्म ‘आयथा एजुथु’ में एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों को कई समाराहों और पार्टियों में एक साथ देखा जा चुका है। सूर्या के होम बैनर 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ज्योतिका मगलिर मटुम में माधवन ने भी छोटी लेकिन बेहद अहम् भूमिका निभाई थी। इस बीच कहा जा रहा है कि ‘रॉकेटरी’ के हिन्दी संस्करण में शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आ सकते हैं। यह कुछ वैसा ही होगा जिस तरह से माधवन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में कैमियो किया था। आर.माधवन निर्देशित इस फिल्म को भारत के साथ-साथ फ्रांस, स्कॉटलैण्ड और रूस में शूट किया जाएगा।