सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी एक और अगली फिल्म की पुष्टि कर दी है, जिसकी शूटिंग वे संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे। उनकी यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘वेटरन (Veteran)’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक होगी, जिसके अधिकार ‘भारत (Bharat)’ का निर्माण कर रहे उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने खरीद लिए हैं। वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई कोरियन फिल्म ‘वेटरन (Veteran)’ एक जासूस के इर्द गिर्द घूमती है जो अपराध सिंडीकेट चलाने वाले युवा और सफल व्यक्ति का शिकार करता है। यह कोरिया की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार रही है।
सलमान खान की ‘वेटरन’ की घोषणा के साथ ही इस बात की चर्चा होना शुरू हो गई है कि इस फिल्म का निर्देशन कौन होगा। लाइफ बैरी डॉट कॉम के विश्लेषक राजेश कुमार भगताणी का अनुमान है कि सलमान खान की इस स्पाई एक्शन फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी कबीर खान (Kabir Khan) को सौंपी जाएगी जो सलमान खान (Salman Khan) को लेकर इससे पहले ‘एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)’ और ‘बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)’ के साथ ही ‘ट्यूबलाइट (Tubelight)’ सरीखी फिल्में बना चुके हैं। जासूस के रूप में सलमान खान को किस तरह से परदे पर पेश करना है यह कबीर खान से बेहतर कोई नहीं जानता है।
सलमान खान (Salman Khan) ने अपने एक ताजा साक्षात्कार में कहा है कि, ‘मैं वेटरन कर रहा हूँ। अतुल के पास अधिकार हैं। यह एक अच्छी फिल्म है। हम संजय लीला भंसाली की फिल्म के बाद यह फिल्म करेंगे।’ सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी ईद पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के ट्रेलर जारी करने की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही वे 1 अप्रैल से ‘दबंग (Dabangg-3)’ की तीसरी किश्त पर काम करना शुरू करेंगे। अक्टूबर-नवम्बर माह में वे संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को शुरू करेंगे जिसमें उनके साथ पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काम करती नजर आएंगी। एक तरफ जहाँ वे 20 वर्ष बाद भंसाली के साथ काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर यह तीनों पहली बार किसी फिल्म में साथ-साथ काम करते नजर आएंगे।
वर्तमान में सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘नोट बुक’ के प्रचार में व्यस्त हैं जिसके जरिये वे बॉलीवुड में दो नए चेहरे प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को पेश करने जा रहे हैं। यह फिल्म इस महीने की 29 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही है।