भारत: 11वें दिन कारोबार में 50 प्रतिशत का उछाल, रविवार को नहीं मिलेंगे दर्शक

ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित हुई सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ ने शनिवार को अपने सफर के 11 दिन पूरे कर लिए हैं। शुक्रवार को आई बड़ी गिरावट के बाद अचानक से शनिवार को इस फिल्म को देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक सिनेमाघर पहुँचे। इसके चलते इसके कारोबार में शनिवार को बढ़ोतरी नजर आई। शुक्रवार के मुकाबले इस फिल्म ने शनिवार को 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का कारोबार किया। शुक्रवार को इस फिल्म ने 4 करोड़ के लगभग कारोबार किया था।

रविवार को लेकर यह तय माना जा रहा है कि इस फिल्म को दर्शकों का टोटा झेलना पड़ेगा। इसकी वजह भारत-पाकिस्तान मैच का होना है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इंगलैण्ड में हो रही वर्षा के चलते यह मैच रद्द हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा पहले से ही कर रखी है कि मैनचेस्टर में होने वाला भारत-पाक विश्व कप क्रिकेट मैच वर्षा से बाधित होगा। ऐसे में यदि वर्षा होती है तो निश्चित रूप से सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को देखने वाले दर्शकों की तादाद में इजाफा होगा।

दसवें दिन कारोबार में आई थी 90 प्रतिशत की गिरावट

गौरतलब है कि शुक्रवार को इस फिल्म के कारोबार में पहले दिन के मुकाबले 90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन इस फिल्म 42.30 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि 10वें दिन इस फिल्म 4 करोड़ का कारोबार किया है। इस सहित इसका कुल कारोबार 184 करोड़ के लगभग हो चुका है। इस फिल्म के कारोबार में आ रही गिरावट का सबसे बड़ा कारण विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता है। प्रदर्शन के दिन से अब तक इस फिल्म के सफर के मध्य में टीम इंडिया के तीन मुकाबले हो चुके हैं जिनके चलते भी कारोबार प्रभावित हुआ है। इस फिल्म के कारोबार पर सबसे बड़ा असर कल रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पड़ेगा। दर्शकों में फिल्म से ज्यादा भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्सुकता है।

‘भारत’ को लेकर अब यह कहा जा रहा है कि यदि इस फिल्म के प्रदर्शन के दौरान विश्व कप क्रिकेट के मैच नहीं होते तो निश्चित रूप से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाती। इस प्रतियोगिता के चलते इसको बॉक्स ऑफिस पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि यह फिल्म अपने प्रदर्शन के 10 दिनों में अपनी लागत वसूल करने में सफल हो गई है। अब इसके 200 करोड़ तक पहुँचने में मुश्किलात सामने आ रही हैं। वैसे उम्मीद है कि यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।