हाल ही में चीन में हुए एक सर्वे में सामने आया है कि चीन में भारतीय फिल्मों की लगातार आवक से वहाँ के दर्शकों में भारतीय फिल्मों के प्रति रुचि कम होती जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में भारतीय फिल्मों की संख्या बढऩे से दर्शकों को थकान हो सकती है। इस बात का सबूत आमिर खान की हालिया प्रदर्शित ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से मिलता है। आमिर खान चीन में सर्वाधिक सफल भारतीय फिल्मकार हैं लेकिन उनकी इस फिल्म को वहाँ पर असफलता का शिकार होना पडा है।
पिछले तीन वर्षों में चीन में भारतीय फिल्मों की प्रदर्शन संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। इसके चलते भारतीय फिल्मों के साथ चीनी दर्शकों का प्रेम सम्बन्ध कम होता जा रहा है, जबकि हॉलीवुड फिल्मों के प्रति उनका रुख बढता जा रहा है। चीन की सबसे बडी ऑनलाइन टिकटिंग सेवा प्रदान करने वाली माओयन का कहना है कि चीन में 2016 में सिर्फ 2 और 2017 में सिर्फ एक फिल्म प्रदर्शित हुई, लेकिन 2018 में भारत की 10 फिल्मों को यहां प्रदर्शित किया गया, जो अपने आप में एक आश्चर्य था। इतनी सारी फिल्मों का एक साथ प्रदर्शित होना चीनी दर्शकों के गले नहीं उतरा, नतीजा फिल्मों को वहाँ पर असफलता देखने को मिली।
चाइना थियेट्रिकल मार्केट का कहना है कि चीनी बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड ब्लॉक बस्टर्स हावी रहती हैं, लेकिन अब वहाँ पर धीरे-धीरे भारतीय फिल्में अतिक्रमण कर रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय फिल्मों के लिए सकारात्मक रुझान - अधिक संख्या के बावजूद, 2018 में बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई पिछले दो वर्षों में औसत से अधिक थी।
ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस साल भारतीय फिल्मों के लिए औसत बॉक्स-ऑफिस की कमाई अभी भी 2016 के औसत से बहुत अधिक है, दंगल के एक साल बाद एक ऐसा मेगाहाइट बन गया जिसने चीन में वर्तमान भारतीय लहर को लात मारी।
चीन में वर्ष 2018 हॉलीवुड की 25 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जबकि 2017 में सिर्फ 14 फिल्मों का अर्थात् भारत की बढती फिल्मों की संख्या को देखते हुए हॉलीवुड ने भी अपनी फिल्मों की संख्या में इजाफा किया। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान 15 फिल्मों के साथ दूसरे स्थान पर है।
रिपोर्ट से पता चला है कि 2017 में ‘दंगल’ ने एक उच्च रिकॉर्ड 1.3 बिलियन युआन का कारोबार किया था। हालांकि इसके बाद प्रदर्शित भारतीय फिल्मों के कारोबार में कमी हुई है। सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म 102 नॉट आउट ने 30 मिलियन युआन और दंगल स्टार आमिर खान की हालिया प्रदर्शित ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने अब तक केवल 41 मिलियन युआन एकत्र किए हैं।
हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स के साथ चीनी दर्शकों का प्रेम संबंध जारी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि 2018 में चीनी बॉक्स ऑफिस पर एक्वामैन और एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर सहित कुल पाँच हॉलीवुड सुपर हीरो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, हॉलीवुड के छह बडे स्टूडियो की फिल्में थी। इन फिल्मों ने चीनी बॉक्स ऑफिस के कुल कारोबार में 40 प्रतिशत की भागीदारी की। कहने का तात्पर्य यह है कि 100 रुपये कमाई में 40 रुपये की कमाई हॉलीवुड फिल्मों से आई।
हालांकि चीन में फिल्मों से कमाई 2018 में कुछ कम हुई है, इसके बावजूद यह अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे स्थान पर आता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में यह नम्बर वन हो जाएगा। वर्तमान में चीन के फिल्म बॉक्स ऑफिस का राजस्व लगभग 60.98 बिलियन युआन (8.87 बिलियन डॉलर) है। चीन में दुनिया की सबसे अधिक मूवी स्क्रीन हैं और नए सिनेमा का निर्माण जारी है। सिन्हुआ ने बताया कि चीनी कंपनियों ने 2018 में 9,303 नए स्क्रीन खोले, जिनको मिलाकर अब चीन में 60,079 स्क्रीन्स हैं।