जैसे ही #MeToo कैंपेन के कदम बॉलीवुड Bollywood में पड़े वैसे ही कई नामी गिरामी लोगों का असली चेहरा सामने आ गया है। नाना पाटेकर विकास बहल, सुभाष कपूर, साजिद खान, रजत कपूर और आलोकनाथ के चरित्र पर अब तक कई लोग ऊंगलियां उठ चुकी है। रोज इस कैंपेन में एक नया नाम जुड़ता जा रहा है। इन खुलासों के बाद बॉलीवुड दो भागों में बट गया है कुछ तो पीड़िता के सपोर्ट में खड़े है और कुछ बड़े स्टार्स इस पर बोलने से कतरा रहे है। आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे कलाकार सामने आकर इस मामले में कड़ा फैसला लेते हुए नजर आए। आमिर खान ने सुभाष कपूर की फिल्म 'मोगुल' से मुंह मोड़ लिया है वहीं अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' से साजिद और नाना पाटेकर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बात की जाए साजिद खान की तो उनपर एक साथ तीन-तीन महिलाओं ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। सलोनी चोपड़ा, राशेल व्हाइट और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने ट्विटर के माध्यम से साजिद के चेहरे से शराफत का मुखौटा हटाया। अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है वो है एक्ट्रेस सिमरन पुरी, हाल ही में जूम को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि साजिद ने उनके साथ भी काफी बदतमीजी की थी। सिमरन का कहना है कि, 'साजिद ने मुझे फिल्म हिम्मतवाला की कास्टिग के समय फोन किया था और कहा था कि मैं उनके पास जाकर फिल्म का ऑडिशन दूं। मैं उनके जुहू वाले ऑफिस गई और मुझे पहले लगा था कि वह उनका ऑफिस है लेकिन वो उनका घर था। जब मैं वहां गई तो वह ट्रेडमिल पर नजर आए और ये देखकर मैं काफी चौंक गई क्योंकि मुझे लगा कि ये प्रोफेशल मीटिंग होगी।'
सिमरन ने आगे कहा कि, 'उन्होंने काफी अजीब तरह से मुझे ऊपर से नीचे देखा। खैर मैंने इग्नोर किया। कुछ सवाल पूछने के बाद साजिद ने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारो। मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं। मैं काफी अंकम्फर्टेबल हो गई तो वह तुरंत मेरे पास आए और मेरे टॉप को नीचे करते हुए कहा कि अपनी क्वीवेज तो दिखा। मैं काफी तेज चिल्लाई और उन्हें गाली देते हुए वहां से निकल गई। इसके बाद मैंने उनका नम्बर डिलीट कर दिया।'
सिमरन ने आगे कहा कि कुछ ही घंटे बाद साजिद ने उन्हें कॉल किया और कहा देखो तुम्हें घबराने की जरुरत नहीं है। अब देखा हमें साथ में काम करना है तो एक दूसरे को जानना तो जरुरी है। मैंने ऊपर काफी चिल्लाया। मैं इस घटना से काफी दुखी थी क्योंकि मुझे ऐसी उम्मीद नही थी। नीचे देखें सिमरन पुरी का पूरा इंटरव्यू...
साजिद खान को लेकर हुए खुलासों के बाद उनका परिवार दंग रह गया है और किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि साजिद किसी के साथ ऐसा कर सकते हैं। साजिद खान मामले पर एक के बाद फरहान अख्तर और फराह खान के ट्वीट आए हैं, जिनमें दोनों ने कहा है कि साजिद खान को अपनी गलती का हर्जाना भरना पड़ेगा।
फराह खान ने ट्वीट करके कहा है, ‘यह मेरे पूरे परिवार के लिए काफी दुखद घड़ी है। हम लोगों ने कई सारी परेशानियों का मिलकर सामना किया है और इससे भी हम लड़ेंगे। अगर मेरे भाई ने ऐसा काम किया है तो उसे इसका हर्जाना भरना पड़ेगा। मैं किसी भी प्रकार से इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करती हूं और मैं उन महिलाओं के साथ हूं जिनके साथ गलत हुआ है।’
फरहान अख्तर ने भी ट्वीट करके साजिद खान मामले पर अपने विचार रखे हैं और कहा है कि वो ऐसी खबरें सुनकर दंग रह गए हैं। साजिद खान के अनुसार, ‘मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि ये खबर जानकर मैं कितना दंग रह गया हूं। साजिद खान के व्यवहार के बारे में जानकर मेरा दिल टूट गया है। मुझे नहीं पता है कि कैसे लेकिन उसे खुद ही इसका सामना करना पड़ेगा।’
रितेश देशमुख ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि, ‘मुझे बहुत दुख हो रहा है कि हमारे समाज की महिलाओं को इस तरह की परेशानी से दो-चार होना पड़ा है। मेरे अनुसार ये महिलाओं बहुत ही बहादुर हैं, जो सामने आकर अपनी कहानियां बयां कर रही हैं। हमें इनको जज नहीं करना चाहिए बल्कि इनका साथ देना चाहिए। मैं इन महिलाओं के साथ खड़ा हूं।’ रितेश देशमुख ने अपने स्टेटमेंट में 'हाउसफुल 4' के बारे में बात करते हुए कहा है कि, ‘जहां तक हाउसफुल 4 का विषय है तो मैं अक्षय कुमार के फैसले से एकदम सहमत हूं।’
बॉबी देओल Bobby Deol ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक सभ्य समाज का हिस्सा होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ रहने वाले प्राणियों का सम्मान करें। मुझे यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि हमारे समाज में महिलाओं के साथ कितना बुरा व्यवहार होता रहा है और उनका इतना अपमान किया गया है। जिस तरह के खुलासे लगातार हो रहे हैं, वो काफी दुखदायी हैं। यह जरूरी है कि हम ऐसी बहादुर महिलाओं को सुनें जो अपनी व्यथा बता रही हैं। हमें इनके साथ खड़ा होना चाहिए, न कि इन्हें जज करना चाहिए।’ आपको बता दें बॉबी देओल भी अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' में काम कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन साजिद खान के हाथ में था।