#MeToo : सुशांत सिंह राजपूत पर लगे आरोप गलत, मेरे साथ सेट पर कुछ भी गलत नहीं हुआ : संजना सांघी

देश में शुरू हुआ #MeToo अभियान बॉलीवुड के अलावा और दूसरे झेत्रों में भी अपना रंग दिखा रहा है। महिलाएं अब बिना डरे और खुलकर राजनेताओं, पत्रकारों और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। इसी कैंपेन के तहत कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी साथी अदाकारा संजना सांघी के साथ फिल्म किजी और मैनी के सेट पर बदतमीजी की है। जिसके बाद संजना सांघी ने कानून का सहारा लिया है।

इन आरोपों के बाद सुशांत ने अपने बचाव में संजना के साथ एसएमएस चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इन आरोपों को उन्हें बदनाम करने वाला बताया था। उन्होंने लिखा था कि वह अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते लेकिन उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि जो रिपोर्ट्स मीडिया में आ रही हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं। सुशांत की सफाई के बाद भी लोग इन खबरों पर संजना के बयान का इंतजार कर रहे थे। आज संजना सांघी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सारी खबर को गलत बताया है। संजना सांघी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं बीते दिन ही यूएस से लम्बी छुट्टियों के बाद लौटी हूं और मैंने किजी और मैनी के सेट पर गलत तरह से व्यवहार करने की कई सारी निराधार खबरें पढ़ी हैं। मैं अपनी तरफ से यह साफ कर देना चाहती हूं कि मेरे साथ सेट पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। मैं चाहती हूं कि मेरे इस पोस्ट के साथ ही सारी गलत खबरों पर रोक लग जानी चाहिए।’

जैसा कि आपने देखा कि संजना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से यह साफ कर दिया है कि उनके साथ किजी और मैनी के सेट पर किसी प्रकार की बदतमीजी नहीं हुई है और जो खबरें सामने आ रही हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि संजना के इस पोस्ट के बाद किजी और मैनी की शूटिंग में तेजी आएगी।

#MeToo : रवीना बोलीं - कई लोग इस मूवमेंट का फायदा उठा रहे हैं

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि आपको समझना होगा कि हर वक्त सामने वाले की इच्छा गलत नहीं होती है। कभी यदि कोई आपकी तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि आप बहुत अच्छी लग रही हैं या कोई आपको शाबाशी दे रहा है तो हमेशा उसके इरादे गलत नहीं होते। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग इस मूवमेंट का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, "कुछ लोग ऐसे हैं जो #MeToo का फायदा उठाना चाहते हैं। हालांकि पहले की तुलना में आज हालात सुधरे हैं। एक वक्त था जब महिलाओं को ऐसी सिचुएशन में समझ नहीं आता था कि जाएं तो कहां जाएं। अब हालात सुधरे हैं। अब हमारे पास एक ग्राउंड है जहां महिलाएं खड़ी होकर अपनी बात कह सकती हैं।"