#MeToo के तहत चर्चा में आये विकास बहल Vikas Bahl की फिल्म 'सुपर 30 Super 30' की एडिटिंग कर रहे अभिनेता ऋतिक रोशन Hrithik Roshan संभवतः अपनी इस फिल्म को डायरेक्टर Director के नाम के बिना प्रदर्शित करेंगे। यह सम्भावना इसलिए बनती है क्योकि फिल्म पूरी हो चुकी है और अब इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है जिसके चलते डायरेक्टर को हटाना मुमकिन नहीं। ऋतिक रोशन के लिए यह फिल्म बहुत ही अहम् है क्योकि दो साल के अंतराल के बाद उनकी कोई फिल्म प्रदशित होने जा रही है। उनकी अंतिम प्रदर्शित फिल्म काबिल थी। इससे पूर्व ऋतिक रोशन ने विकास बहल पर लगे आरोपों के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' की एडिटिंग पर खुद ऋतिक रोशन नजर रख रहे हैं। विकास बहल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि मेकर्स अब 'सुपर 30' की रिलीज डेट जो कि 25 जनवरी है को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि खुद ऋतिक रोशन ऐसा नहीं चाहते हैं। इसी के चलते विकास की गैर मौजूदगी में अब खुद ऋतिक रोशन ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के कामों को देखना शुरू कर दिया है।
इन.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन नहीं चाहते कि इस विवाद के चलते फिल्म की रिलीज पर कोई असर पड़े। रिपोर्ट के मुताबिक- 'ऋतिक रोशन के लिए 'सुपर 30' काफी स्पेशल फिल्म है। ऋतिक ने इस फिल्म के लिए पूरी तरह से अपना लुक गणितज्ञ आनंद कुमार की ही तरह कर लिया था। काबिल के बाद ये ऋतिक रोशन की पहली रिलीज भी है। ऋतिक चाहते हैं कि किसी भी विवाद का असर फिल्म पर न पड़े। यहां तक कि ऋतिक रोशन फिल्म के पहले पोस्टर में भी खुद इनवॉल्व थे।' इतना ही नहीं ऋतिक रोशन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोई भी शख्स एडिटिंग रूम में सेल फोन लेकर ना जाए। इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है- 'एडिटिंग स्टूडियो में किसी को भी सेल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। ऋतिक के पास पोस्ट प्रोडक्श्शन का भी अच्छा-खासा अनुभव है। एक्टर बनने से पहले ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन को असिस्ट करते रहे हैं। ऋतिक चाहते हैं कि किसी भी चीज का असर उनकी सुपर 30 पर न पड़े।'
बता दें कि यह फिल्म पटना में 'सुपर 30' इंस्टीट्यूट से सुर्खियों में आए गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड है जिसका डायरेक्शन निर्देशन विकास बहल ने ही किया है। पिछले दिनों विकास बहल पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप के बाद ऋतिक रोशन ने यह फैसला लिया था कि वह ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम करने के पक्ष में नहीं है जिस पर इस तरह के संगीन आरोप लगे हों। दरहसल, विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।
‘हाउसफुल 4’ से अलग हुए डायरेक्टर साजिद खान, ट्वीट कर कही यह बात...बॉलीवुड Bollywood के सबसे बड़े निर्देशकों में शुमार साजिद खान Sajid Khan पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अक्षय कुमार Akshay Kumar ने अपने ट्विटर पर #MeToo कैंपेन का समर्थन करते हुए साफ किया था कि वह अब फिल्म 'हाउसफुल 4 Housefull 4' की शूटिंग तब तक नहीं करेंगे, जब तक निर्देशक साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कोई कड़ा कदम न उठा लिया जाए। अक्षय के फैंस और हर कोई अभी इस बात का इंतजार ही कर रहा था कि आखिर अब फिल्म के मेकर्स क्या निर्णय लेते हैं। लेकिन इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही 'हाउसफुल 4' के निर्देशक साजिद खान ने खुद ही नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस फिल्म के निर्देशन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
बता दे, अक्षय कुमार और साजिद नडियाडवाला ने मिलकर डायरेक्टर साजिद खान को 'हाउसफुल 4' से हटाने का फैसला किया था। दोनों ने साजिद खान से कहा है कि वो खुद ही इस प्रोजेक्ट से अलग हो जाएं।
साजिद खान ने अक्षय कुमार और साजिद नडियाडवाला की बात मानते हुए 'हाउसफुल 4' से अलग होने का ऐलान कर दिया है। साजिद खान ने कुछ देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह बताया है कि वो इस फिल्म से अलग हो रहे हैं।