बॉक्स ऑफिस पर दो ऐसी फिल्में अभी चल रही हैं जो एक खास मुकाम पर पहुँचने के लिए बेचैन नजर आ रही हैं। यह दो फिल्में हैं मणिकर्णिका और उरी जो क्रमश: 100 करोड़ और 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं। वैसे यह सब कुछ दर्शकों पर निर्भर करता है कि वो कितनी जल्दी इन दोनों के लक्ष्य को पूरा करता है।
अपने दूसरे वीकेंड में मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 10 दिन के कुल सफर में मणिकर्णिका ने 76 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। उसे 100 करोड़ी क्लब में पहुँचने के लिए अभी 24 करोड़ की और आवश्यकता है। उसकी यह आवश्यकता 3रे सप्ताह में ही पूरी हो सकती है। दूसरे सप्ताह के शेष दिनों सोमवार से गुरुवार तक में वह 24 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब नहीं हो सकती है। हाँ यह जरूर हो सकता है कि वह अपने कारोबार को बढ़ाते हुए 90 करोड़ के आंकड़े तक पहुँचने में सफल हो जाए।
वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल और यामी गौतम की ‘उरी’ अपने 200 करोड़ के लक्ष्य को इस सप्ताह में जरूर पूरा कर सकती है। अपने 4थे वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अप्रत्याशित 18.67 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 189 करोड़ के पार पहुँचा लिया है। उरी को 200 करोड़ में प्रवेश करने के लिए मात्र 10 करोड़ की आवश्यकता है जो वह इस सप्ताह के शेष चार दिनों सोमवार से गुरुवार के मध्य जरूर प्राप्त कर लेगी। गुरुवार तक उरी निश्चित रूप से इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म होने का गौरव प्राप्त कर लेगी। यह न सिर्फ इस वर्ष की अपितु विक्की कौशल और यामी गौतम के करियर की भी पहली ऐसी फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी। यह विक्की कौशल की पहली 100 करोड़ी फिल्म हो चुकी है जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है। वैसे तो उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ रही है, लेकिन इस फिल्म में रणबीर कपूर मृुख्य भूमिका में थे।