जिराफ संग फोटोशूट कराना भारी पड़ा कृति को, देनी पड़ी सफाई

अक्सर फोटोशूट कराना बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुसीबत बन जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ हुआ। हाल ही में कृति सैनन ने कॉस्मोपॉलिटिन मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। इस फोटो में कृति जिराफ के साथ दिख रही हैं। मैगजीन ने इस फोटो को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्‍वीर को लोगों ने ट्रोल किया है और काफी खराब रिएक्‍शंस आ रहे हैं।

इस फोटोशूट में कृति के पीछे जिराफ किसी चीज के सहारे ऊपर की ओर लटका हुआ था। कृति के इस फोटोशूट की जैसी ही तस्वीर सामने आई तो लोगों ने ऐतराज जताया। इसके साथ ही जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। इस फोटो को मैगजीन के कवरपेज पर जगह दी गई है। बताया गया है कि महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाने के लिए कृति ने मैगजीन के लिए यह फोटोशूट कराया है। यह फोटो लंदन के अनहॉय पार्क में शूट किया गया है। यहां जानवरों को टैक्‍सीडर्मी से प्रिज़र्व करके रखा गया है। टैक्‍सीडर्मी वह विधि है जिसमें प्राकृतिक रूप से मर चुके जानवरों को प्रिजर्व करके रखा जाता है।

एक यूजर ने लिखा है, जिंदा हो या मरा हुआ, क्‍या इस तरीके से जानवरों के साथ फोटो कराना सही है। क्‍या यह जानवरों के खिलाफ अत्‍याचार नहीं है। जिराफ तो वैसे भी विलुप्‍त प्राय प्रजाति है।

एक ने लिखा है टैक्‍सीडर्मी का महिला सशक्तिकरण से क्‍या वास्‍ता।

विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद अब इस मामले पर कृति सेनन ने चुप्पी तोड़ी है और पूरे फोटोशूट को नकली करार दिया है। कृति ने कहा- 'यह एक साधारण फोटोशूट था जो कि लंदन के एक होटल में किया गया था। डेकोरेशन इसी होटल के वाइल्डलाइफ जोन में की गई थी। तस्वीर में पीछे दिखाई दे रही चीजें नकली हैं। मैं खुद भी जानवरों से प्यार करती हूं।'

आपको बता दें, कृति सेनन जल्द ही 'हाउसफुल 4' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा भी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में, दूसरा पार्ट साल 2012 में और तीसरा पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था।