कैनेडियन रैपर ड्रैक के एल्बम स्कॉर्पियन के गाने 'किकी डू यू लव मी' ने इन दिनों इन्टरनेट पर धूम मचा रखी है। हालांकि इस गाने में चैलेंज नहीं है लेकिन अमेरिकन कॉमेडियन शिगो ने इस गाने पर चलती कार से उतर कर डांस किया। इसके बाद इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर अपलोड किया। इसके बाद फुटबॉलर ओडेल बेकहम ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और इसे इन्स्टाग्राम पर शेयर किया। जिसके बाद देखते ही देखते इस चैलेंज का वीडियो दुनिया के कई हिस्सों से सामने आने लगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ढेर सारे ऐसे वीडियोज की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग गाड़ी से उतरकर, चलती गाड़ी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। ये किकी चैलेंज का हिस्सा है।
आज हम आपको बताते है इस चैलेंज की असलियत, दरहसल यह चैलेंज 60 साल पहले आए किशोर कुमार के एक गाने से प्रेरित है। अब यह पढ़ पर आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है तो हम बताते है। किशोर कुमार की फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' तो आप सभी को याद होगी। इस फिल्म का मशहूर गाना बाबू समझो इशारे..., जिसको आज भी हम गुनगुनाते है। इस गाने को किशोर कुमार और मन्ना डे ने मिलकर गया था।
वहीं इसके वीडियो में किशोर कुमार अपने भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। मोटर गाड़ी पर सवार तीनों एक्टर्स इस पूरे गाने को शूट करते हैं। इसी गाने में एक सीक्वेंस ऐसा आता है जिसमें तीनों एक्टर्स गाड़ी से थोड़ी दूर खड़े डांस कर रहे हैं और उनकी गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। यह बिलकुल वैसे ही है जैसा लोग किकी चैलेंज के नाम पर कर रहे हैं। देखें फिल्म चलती का नाम गाड़ी का गाना बाबू समझो इशारे। जिस सीन की हम बात कर रहे हैं, उसे देख आप भी मान जाएंगे कि मूल रूप से किकी ट्रेंड ड्रेक के गाने से नहीं बल्कि किशोर कुमार के गाने से प्रेरित है।