कुछ दिनों पूर्व कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें कॉमेडी का तडक़ा नजर आया था। ट्रेलर से उम्मीद बंधी है कि फिल्म में हास्य का अच्छा पुट होगा। लेकिन इस फिल्म के गीतों में दम नजर नहीं आ रहा है। पिछले इस फिल्म का गीत ‘ये खबर छपवा दो अखबार में पोस्टर लगवा दो बाजार में’ जारी किया गया था, जिस गीत में जिस एनर्जी के साथ नृत्य का समावेश होना चाहिए, नहीं हुआ और अब जो दूसरा गीत जारी किया गया है उसे देखकर पूरी तरह से निराशा हाथ लग रही है। इस फिल्म के गीतों का प्रदर्शन के बाद भी कोई चार्म नजर नहीं आ रहा है।
आज जारी किया गया फिल्म का दूसरा गीत ‘कोका कोला’ भी रीमिक्स वर्जन है, जिसमें नयेपन के नाम पर सिर्फ कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हैं। इस गीत को देखकर इन दोनों सितारों की फिल्म के प्रति दर्शकों में निराशा जाग गई है। कॉमेडी फिल्म तभी सफल होती है जब उसे अच्छे संगीत का सहारा मिलता है। इस मामले में ‘लुका छिपी’ के गीत निराश करते हैं। गीत की कोरियाग्राफी साधारण है। दोनों सितारों का एक भी स्टेप्स ऐसा नहीं है जिसमें कुछ नयापन नजर आए। नृत्य में दोहराव ज्यादा है। सामान्य बोल वाले इस गीत में ऐसा कुछ नहीं जिसे याद रखने लायक माना जाए।
वैसे भी दर्शकों में इस फिल्म को लेकर कोई बज नजर नहीं आ रहा है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सशक्त फिल्म ‘सोन चिडिय़ा’ से मुकाबला होने जा रहा है जिसे देखकर स्पष्ट समझ में आ रहा है कि यह फिल्म उसके मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहेगी। कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ उनके कारण नहीं अपितु अपने कथानक, प्रस्तुतीकरण और लव रंजन के निर्देशन की वजह से सफल हुई थी।