पिछले दिनों इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर देखकर जो आनन्द मिला था, उसे अभी कुछ मिनट पहले जारी हुए दिनेश विजान की फिल्म ‘लुका छिपी (Luka Chuppi)’ ने और बढ़ा दिया है। लम्बे अरसे यह फिल्म चर्चा में रही है और आज इसका ट्रेलर जारी हुआ है। पहले पोस्टरों के जरिये फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता जगाई गई और अब जारी हुआ ट्रेलर (Luka Chuppi Trailer) दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
ट्रेलर को देखते हुए दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। 2 मिनट 49 सैकण्ड के इस ट्रेलर में एक सैकण्ड भी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ट्रेलर की शुरूआत कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से होती है जो शादी करने के लिए उत्साहित है। वह कृति सेनन (Kriti Sanon) को प्रपोज करता है। कृति उससे शादी करने से पहले लिव इन में रहने को कहती है। इसी के बाद कहानी में इनका रिश्ता उलझता जाता है और कहानी में रोचक मोड़ तब आता है जब दोनों अपनी झूठी शादी के जरिये अपने परिवार वालों को कहानियाँ सुनाते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। लक्ष्मण उतेकर को दर्शक छायाकार के रूप में जानते हैं। उन्होंने बतौर सिनेमेटोग्राफर ब्लयू, डिअर जिन्दगी और इंग्लिश विंग्लिश फिल्मों का छायांकन किया है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है जो इससे पहले गत वर्ष स्त्री और उससे पहले राब्ता जैसी फिल्में दे चुके हैं। राब्ता में कृति दिनेश के साथ पहले काम कर चुकी हैं। कार्तिक पहली बार इन दोनों के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के भाई अपार शक्ति खुराना भी नजर आएंगे जो इससे पहले आमिर खान की दंगल में आमिर के भतीजे का किरदार निभा चुके हैं और इन दिनों सुनील ग्रोवर के शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में नजर आ रहे हैं। कार्तित आर्यन और कृति सेनन की यह फिल्म आगामी 1 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर उस दिन इस फिल्म को दो अन्य फिल्मों सोन चिडिय़ा और संदीप और पिंकी फरार से मुकाबला करना पड़ेगा