करण जौहर अपने बैनर तले इस वर्ष कई अन्य निर्माताओं के साथ मिलकर फिल्म निर्माण कर रहे हैं। चार साल बाद एक बार फिर से उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा की है। पिछले दो माह से अधिक समय से करण जौहर की यह फिल्म ‘शिद्दत’ के नाम से चर्चाओं में थी। लेकिन करण जौहर ने कहा था कि ‘जिस फिल्म के बारे में बात की जा रही है वह शिद्दत नहीं है। शिद्दत अब कभी नहीं बनेगी, क्योंकि इसकी मुख्य नायिका श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं है। उनके बाद शिद्दत को नहीं बनाया जा सकता।’ हालांकि श्रीदेवी की बेटी जाह्ववी कपूर ने कहा था कि जिस फिल्म को अब माधुरी दीक्षित करने जा रही हैं वह मेरी मॉम श्रीदेवी की ड्रीम फिल्म ‘शिद्दत’ ही है। खैर बॉलीवुड में इस तरह के बयानात चलते रहते हैं। अब फाइनली करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म कई मामलों में खास है। इस फिल्म को तकरीबन 15 साल पहले करण जौहर और यश जौहर ने प्लान किया था, लेकिन तब इस प्रोजेक्ट पर करण जौहर काम नहीं कर सके।
इस फिल्म को लेकर इसलिए भी चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि इसके जरिए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। दोनों एक दौर में अपने अफेयर को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहते थे और फिर दोनों के रास्ते जुदा हो गए। ‘कलंक’ में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित के अलावा आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट नजर आएंगे। पहले इस फिल्म को ‘शिद्दत’ के नाम से बनाया जाना था, लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदल दिया है। बुधवार को ही इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन करेंगे। इसके अलावा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ही हैं, जिन्होंने चार साल पहले ‘2 स्टेट्स’ का निर्माण किया था। मजेदार बात यह है कि ‘2 स्टेट्स’ चार साल पहले 18 अप्रैल को ही रिलीज हुई थी और 18 अप्रैल को ही ‘कलंक’ की यात्रा भी शुरू हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म का प्लान 15 साल पहले करण जौहर और उनके पिता यश जौहर ने बनाया था। अब जाकर 2018 में ये प्लान फ्लोर पर उतरा है। इस फिल्म से करण जौहर का भावनात्मक लगाव भी है। ‘कलंक’ एक साल बाद यानी कि 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होनी है।
वरुण धवन ने भी फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कलंक’ वह फिल्म है जिसे करण 15 साल पहले डायरेक्ट करना चाहते थे। अब 15 सालों बाद ये सपना सच हो रहा है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, जो करण का ड्रीम भी है और इसे अभिषेक डायरेक्ट कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी तीसरी फिल्म कर रहा हूं। मैं सहयोग के लिए आभारी हूं’ बहरहाल इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के एक साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर हो रही है। इस आयकॉनिक जोड़ी को पर्दे पर लंबे समय बाद देखने का इंतजार दर्शक कर रहे हैं।