‘मणिकर्णिका’: कंगना ने किया खुलासा, 150 साल पुराने हथियारों का किया इस्तेमाल

आगामी वर्ष 25 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही अभिनेत्री निर्देशका कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर 18 दिसम्बर को जारी होने जा रहा है। इस फिल्म से बतौर निर्देशिका बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के युद्ध दृश्यों में 150 साल पुराने असली हथियारों का इस्तेमाल करने के साथ ही 5 किलो वजनी उस असली कवच का इस्तेमाल किया है जिसे पहनकर युद्ध लड़ा गया था। इस फिल्म में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही है। इसमें वे कई एक्शन दृश्य करती नजर आएंगी।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्शन निर्देशक के साथ उन्होंने बताया है कि असली कवच के अतिरिक्त उन्होंने फिल्म में वैसी ही तलवार और कैपलॉक पिस्टल का इस्तेमाल किया है जैसा वास्तव में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई करती थीं।

इन दिनों कंगना रनौत ‘मणिकर्णिका’ को छोडक़र ‘निल बट्टे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ बनाने वाली निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ जस्सी गिल और नीना गुप्ता भी अहम् भूमिका में हैं। नीना गुप्ता हाल ही में ‘बधाई हो’ में नजर आई थी। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। कंगना ‘पंगा’ में एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं।

‘पंगा’ के अतिरिक्त कंगना रनौत एकता कपूर की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अपोजित राजकुमार राव नजर आने वाले हैं जो इससे पहले उनके साथ ‘क्वीन’ में स्क्रीन साझा कर चुके हैं। एकता कपूर की ‘मेंटल है क्या’ को लेकर सलमान खान भी खासे नाराज बताये जाते हैं। इसका कारण इस फिल्म का टाइटल ‘मेंटल’ है जो उनके भाई सोहेल खान की प्रोडक्शन कम्पनी के पास रजिस्टर्ड है। सोहेल खान ने अपने भाई सलमान खान को लेकर ‘जय हो’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम पहले ‘मेंटल’ ही रखा गया था, लेकिन बाद में उसे बदलकर ‘जय हो’ कर दिया गया।