बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत Kangana Ranaut की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का टीजर Manikarnika Teaser गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया गया। कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रोल जबरदस्त लग रही हैं। टीजर ने ही इस बात का इशारा कर दिया है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। टीजर में झांसी की रानी बनी कंगना रनौत का एक्शन, तेवर और एक्टिंग आपका दिल जीत लेगा। टीजर की शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की शानदार आवाज से होती है। बिग बी कहते हैं, "भारत वर्ष अपनी महान सभ्यता, जहां मिट्टी भी सोना थी। जहां दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे। इन्हें दरवाजे से एक दिन घुस आए कुछ क्रूर, शैतानी इरादे। हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा। तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका।" 'मणिकर्णिका' में कंगना ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है।
Manikarnika Teaser में कंगना का लुक, एक्शन सब कुछ जबरदस्त लग रहे हैं। टीजर के आखिर में अमिताभ बच्चन बोलते हैं, "खूब लड़ी मर्दानी थी वो, झांसी वाली रानी थी वो।" बता दें कि इस फिल्म को जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी 2019 को रखी गई है। इसमें रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रेजों से जंग की कहानी दिखाई जाएगी। देश के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग हुई है, जिसमें बनारस, आमेर, जयपुर आदि शामिल है। हाल ही में उन्होंने कहा था, 'मणिकर्णिका' फिल्म को करने के बाद और इस बहादुर और प्रेरणादायक किरदार को जी कर वह गर्व महसूस कर रही हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी जी-जान लगा दी है।'
फिल्म 'मणिकर्णिका' झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। कंगना रनौत के अलावा जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे।