'मणिकर्णिका' की रिलीज की तारीख को लेकर कंगना ने कहा - किसी ने हम पर दबाव नहीं डाला

आने वाले दो सप्ताह बाद कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित निर्माता कमल जैन की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का बुधवार को पहला गीत ‘विजयी भव:’ रिलीज किया गया। अपने निर्माण के समय से ही खासे विवादों में घिरी निर्देशक कृष की इस फिल्म की कथा-पटकथा विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है जिन्होंने अपने पुत्र एस.एस. राजामौली के लिए ‘बाहुबली’ लिखी थी। म्यूजिक लांच समारोह में फिल्म से जुडे सितारे कंगना रनौत, प्रसून जोशी, शंकर-एहसान-लॉय वहां मौजूद थे।

वही अगर गीत की बात करे तो इसमें कंगना रनौत यानी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अकर्षण का केंद्र है। गीत के दौरान कंगना ‘मणिकर्णिका’ के रूप में एक सशक्त महिला के रूप में उभर कर आ रही है । यही वजह है कि वो अंग्रेजों के सामने झुकने की जगह उनके सामने डट कर खडी नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का 25 जनवरी को प्रदर्शन होने जा रहा है। इसके साथ ही इसे ‘ठाकरे’, जो बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है, के साथ मुकाबला करना पडेगा। इसके चलते इस बात की आशंका है कि उसे महाराष्ट्र और मुम्बई में कलेक्शन में खासा नुकसान होगा। वही फिल्म की रिलीज की तैयारी में जुटी अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि किसी ने भी निर्माताओं से उनकी फिल्म की रिलीज की तारीख को पहले करने या फिर उसे बढ़ाने को लेकर न तो अनुरोध किया है और न ही दबाव डाला है।

कंगना बुधवार को यहां 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के संगीत लॉन्च पर मीडिया से बात कर रही थीं। उनके साथ फिल्म के संगीतकार शंकर-एहसाल-लॉय, गीतकार प्रसून जोशी और फिल्म के अन्य सदस्य मौजूद थे।

इससे पहले 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी', 'व्हाय चीट इंडिया' और 'ठाकरे' गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर रिलीज होने जा रही थीं लेकिन 'ठाकरे' के निर्माताओं के अनुरोध पर 'व्हाय चीट इंडिया' के निर्माताओं ने फिल्म को 18 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया।

यह पूछने पर कि क्या 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माताओं को 'ठाकरे' टीम से फिल्म की रिलीज की तारीख बदलने का कोई दबाव पड़ा तो कंगना ने कहा, "हमसे किसी ने भी हमारी फिल्म की रिलीज टालने या इसे पहले रिलीज करने को लेकर कोई भी अनुरोध या किसी प्रकार का दबाव डालने के लिए संपर्क नहीं किया है।"

उन्होंने कहा, "हम पर किसी ने भी दबाव नहीं डाला, इसलिए हम बहुत खुश हैं कि गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर हमारी फिल्म की रिलीज के लिए हमें बड़ी जगह मिलेगी। मुझे लगता है कि दो फिल्में आसानी से एक दिन आ सकती हैं और अभी तक किसी ने हम पर दबाव नहीं बनाया है। यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि जो हम नहीं चाहते वैसा करने के लिए हमसे संपर्क किया गया या हम पर दबाव डाला गया।"

कंगना फिल्म में मुख्य किरदार रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्सों का निर्देशन भी किया है।