2019 की पहली ब्लॉकबस्टर साबित होगी ‘मणिकर्णिका’, 250 करोड़ चित्त!

बहुप्रतीक्षित, बहुप्रचारित और बहु विवादित कंगना रनौत अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। हालांकि यह कोई सोलो रिलीज नहीं होगी, क्योंकि इसके सामने इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। दो-दो फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफलतापूर्वक टकराव लेती हुई नजर आएगी ‘मणिकर्णिका’ इस बात का पुख्ता सबूत अभी हाल ही में कुछ घंटे पहले जारी हुए ट्रेलर से साफ-साफ महसूस हो रहा है। 3 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में हर एक फ्रेम इतना शानदार है कि शायद ही कोई अपनी नजरें हटा पाए। बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक, धमाकेदार संवाद और बेमिसाल अदाकारी से भरा यह ट्रेलर खूबसूरत बन गया है। ट्रेलर देखने के बाद इस बात का शिद्दत से अहसास होता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया इतिहास लिखने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

ट्रेलर जारी होने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। जिस तरह से दर्शक इस ट्रेलर की तारीफें करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं उससे उनका झुकाव ‘मणिकर्णिका’ की तरफ ज्यादा दिखायी दे रहा है। पूरा का पूरा ट्रेलर कंगना रनौत की भावाभिव्यक्ति व दृश्यों से भरा हुआ है। ऐसा नहीं है कि फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों को इसमें स्थान नहीं दिया गया है। इस अदाकार का एक-दो दृश्य जरूर दिखाया गया है। फिर चाहे वह डैनी हों, जीशू सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, अंकिता लोहखण्डे या सुरेश ओबेराय हों इन सभी को 3 मिनट 19 सैकण्ड के इस ट्रेलर में पर्याप्त स्थान दिया गया है। सुरेश ओबेराय काफी लम्बे समय बाद किसी हिन्दी फिल्म में दिखायी देने जा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने ‘मणिकर्णिका’ के पिता की भूमिका अदा की है।

इस फिल्म के बारे में दर्शकों का कहना है कि इसका वीएफएक्स वर्क शानदार है। साथ ही कंगना रनौत का अभिनय भी बेमिसाल है। यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होने जा रही है। यह वर्ष 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही है।

इस फिल्म से टीवी अदाकारा अंकिता लोखंडे बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रही हैं। उन्होंने इस फिल्म लक्ष्मीबाई की सलाहकार और दगाबाज का किरदार अभिनीत किया है। इसके अलावा फिल्म में अतुल कुलकर्णी, जिशू शेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डेनी डेनजोंग्पा और वैभव तत्वावादी जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा जगरामुडी (कृष) और कंगना रनौत ने मिलकर किया है। कृष ने इस फिल्म को अधूरा छोड़ दिया था जिसके बाद इसके निर्माता कमल जैन ने इसके निर्देशन की बागडोर कंगना रनौत को सौंप दी। कंगना ने कई दृश्यों की रीशूटिंग करने के साथ ही फिल्म के शेष बचे हुए हिस्से को बतौर निर्देशक पूरा किया। हालांकि निर्माता कमल जैन ने दोनों को ही निर्देशक के तौर पर क्रेडिट दिया है। जबकि कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें फिल्म में बतौर निर्देशक कोई क्रेडिट नहीं चाहिए।

कंगना की ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की सुपर 30 और इमरान हाशमी की चीट इंडिया भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से कौन बाजी मारेगा।