बॉक्स ऑफिस पर गत सप्ताह प्रदर्शित हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika Jhansi ki Rani)’ ने अपने दूसरे वीकेंड में जबरदस्त गर्जना करते हुए 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। उनकी इस सफलता में सबसे बड़ा हाथ हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ का रहा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत से कम कारोबार किया है। इसके अतिरिक्त इसके विषय को दर्शकों का समर्थन नहीं मिला जिसके चलते दर्शकों की पदचाप ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ की तरफ बढ़ गई।
ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही इस फिल्म के दूसरे वीकेंड के आंकड़े साझा करते हुए बताया है कि 2रे सप्ताह के वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। कंगना रनौत ने बॉक्स ऑफिस पर भारी गर्जना की है। इन आंकड़ों को मिलाकर अब ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ का कुल कारोबार 76.65 करोड़ हो गया है। इस फिल्म ने 2रे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 3.50 करोड़, 5.25 करोड़ और 6.75 करोड़ का कारोबार किया है।
आंकड़ों को देखने से नजर आ रहा है कि दूसरे सप्ताह में फिल्म के कारोबार में लगातार उछाल आ रहा है। गत सप्ताह जहाँ रविवार के बाद लगातार गिरावट नजर आ रही थी, वहीं अब यह उछाल सकारात्मक संकेत दे रहे हैं। सप्ताह के शेष दिनों में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 13-14 करोड़ तक का कारोबार और करने की उम्मीद है। सोमवार से गुरुवार वर्किंग डेज हैं जिसके चलते यह माना जा सकता है कि प्रतिदिन फिल्म 3 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। अनुमानों को आधार मानते हुए यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताह में बाक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 28 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। दूसरे सप्ताह के अन्त तक यह फिल्म कुल मिलाकर 90 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। इसे देखते हुए इसके आगामी सप्ताह 100 करोड़ के क्लब में पहुँचने की संभावना बनती है। यदि ऐसा होता है तो यह कंगना रनौत के करियर की पहली ऐसी फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी।