अपने 12 साल के करियर में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कुल 28 फिल्में की हैं। इनमें 17 फिल्में असफल रहीं और बाकी हिट और एवरेज रहीं। ‘वो लम्हें’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी ऑफ बीट फिल्मों से शुरूआत करने वाली इस अभिनेत्री ने सिर्फ 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बल पर बॉलीवुड में अपनी वो पहचान बनाई जो शायद हर किसी के बस की बात नहीं है। वहीं दूसरी ओर अपनी फिल्मों से ज्यादा कंगना अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर सुर्खियों में रही हैं। ऋतिक रोशन के साथ हुए इनके विवाद ने तो फिल्म उद्योग को दो हिस्सों में बांट दिया था, जिसमें एक सपोटर था तो दूसरा हेटर।
कुछ दिन पूर्व ही कंगना के करियर की टर्निंग प्वॉइंट मानी जाने वाली फिल्म ‘क्वीन’ ने अपने प्रदर्शन के चार साल पूरे किए थे। इस फिल्म के बाद ही उन्होंने स्वयं को सुपर स्टार के तौर पर साबित किया। इसी फिल्म के बाद हर कोई कंगना के टैलेंट का मुरीद हो गया और वे रातों-रात सुपरस्टार बन गईं।
इन दिनों कंगना अपनी आने वाली दो बड़ी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। ये दो फिल्में हैं ‘मेंटल है क्या’ और ‘मणिकर्णिका’। पिछले चाल साल कंगना सफलता को तरस रही हैं। ‘क्वीन’ के बाद उनकी किसी फिल्म को सफलता प्राप्त नहीं हुई है। उन्हें एक हिट की सख्त दरकार है। कंगना को उम्मीद है कि उनकी 3 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘मणिकार्णिका’ उन्हें एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस की ‘क्वीन’ बनाने में मदद करेगी। यह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक है, जिसका निर्माण कंगना रनौत स्वयं कर रही हैं।
कुछ दिनों पूर्व इस फिल्म को लेकर भी विरोध मुखर हुआ था लेकिन निर्माताओं द्वारा तत्काल इसे लेकर विरोध करने वालों से बातचीत हुई, जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से शांत हो गया। मणिकार्णिका के अतिरिक्त कंगना रनौत की एक और फिल्म ‘मेंटल है क्या’ भी प्रदर्शित होने वाली है जिसमें उनके साथ एक बार फिर से राजकुमार राव हैं। राजकुमार राव इससे पहले ‘क्वीन’ में नजर आए थे।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह दोनों फिल्में कंगना रनौत को एक बार फिर से सफलता दिलवाने में सफल होती हैं या फिर उन्हें उसी स्थान पर खड़ा कर देंगी जहाँ से उन्होंने शुरूआत की थी।