जारी हुआ ‘रॉ’ का टीजर, हो सकती है जॉन अब्राहम की पहली 100 करोड़ी फिल्म

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने प्रशंसकों को अपना शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘रॉ’ अर्थात् ‘रोमियो अकबर वॉल्टर (Romeo Akbar Walter)’ का टीजर (Romeo Akbar Walter Teaser) जारी किया है। जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें जॉन अब्राहम एक जासूस के रूप में दिखायी देने जा रहे हैं। इस फिल्म में वे 15 प्रकार की लुक्स में नजर आएंगे।

टीजर में सिर्फ जॉन अब्राहम (John Abraham) को प्रमुखता दी गई है जबकि फिल्म में उनके अतिरिक्त अन्य सितारे भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं जिनमें विशेष रूप से जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय शामिल हैं। यह मौनी रॉय की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे गत वर्ष अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ में नजर आ चुकी हैं।

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर परमाणु और सत्यमेव जयते सरीखी फिल्में दे चुके जॉन अब्राहम इस वर्ष अपने प्रशंसकों को दो से तीन फिल्में देने जा रहे हैं, जिनमें से पहली ‘रॉ: रोमियो अकबर वॉल्टर’ है जो इस वर्ष 12 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। जॉन अब्राहम ने कल इसका टीजर अपने सोशल अकाउंट पर जारी किया है।

‘रॉ’ का टीजर देखने से उम्मीद जगती है कि यह जॉन अब्राहम की पहली ऐसी फिल्म हो सकती है जो 100 करोड़ी क्लब में प्रवेश करेगी। जिस अंदाज में इसके लेखक निर्देशक रॉबी ग्रेवाल ने जॉन को पेश किया है उसे देखकर यही महसूस हो रहा है। टीजर में जॉन अब्राहम की उम्दा एक्टिंग देखने को मिल रही है।