जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का दूसरा गाना 'झिंगाट' रिलीज हो गया है। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सैराट' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म 'धड़क' से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। 'धड़क' में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं।
'सैराट' की कहानी से लेकर इस फिल्म के किरादारों ने जैसे हर किसी के दिल में जगह बना ली थी। इस मराठी फिल्म को सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म का सबसे सुपरहिट गाना था 'झिंगाट' और अब जब करण जौहर इस फिल्म का रीमेक लेकर आ रहे हैं तो वह इस 'झिंगाट' के मोह से खुद को छुड़ा नहीं पाए हैं।
झिंगाट एक मस्ती भरा गाना है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर मस्तीभरे अंदाज में नाचते दिख रहे हैं। मराठी फिल्म का वही जादू और गानों का असली रस बरकरार रहे इसलिए 'धड़क' का संगीत भी म्यूजिक जोड़ी अजय-अतुल ने ही दिया है, जिन्होंने 'सैराट' का संगीत दिया था। इस गाने को गाया भी इस म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी ने ही है। गाने को सुनने के बाद आप एक ही बात कहेंगे धड़क का ये गाना फिल्म की जान है। उम्मीद की जा रही है कि दर्शक सैराट की तरह की इस सॉन्ग को भी पसंद करेंगे। फिल्म अगले महीने 20 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म मेवाड़ी बैकग्राउंड पर बनी है।
इस फिल्म में 'झिंगाट' गाने को लिखा है अमित भट्टाचार्य ने। गाने में जाह्नवी और ईशान यूं तो अलग-अलग ही नाचते दिख रहे हैं लेकिन यह जोड़ी बेहद मजेदार अंदाज में नजर आ रही है।
बता दें कि 'धड़क' साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। सैराट की कहानी हॉरर किलिंग पर आधारित थी। फिल्म में गरीब दलित लड़के को एक अमीर, ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।