एक साल बाद सामने आया इंदर कुमार की 'आत्महत्या' का यह विडियो, कहा- 'मेरी अय्याशियों की वजह से...'

सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड में उनके को-स्टार रह चुके बॉलिवुड ऐक्टर इंदर कुमार का पिछले साल 28 जुलाई 2017 को अचानक निधन से हो गया था। बताया गया था कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और लगभग आधी रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 43 साल की उम्र में उनका निधन बॉलिवुड वालों के लिए एक बहुत बड़ा शौक था। अब मौत के एक साल बाद इंदर का सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है।

इंदर कुमार के इस वीडियो में उन्होंने हाथ में शराब की बोतल ले रखी है। इस वीडियो को इंदर की मौत के पहले का बताया जा रहा है। इसमें वो कह रहे हैं, 'मेरी अय्याशियों ने ही मुझे बर्बाद कर दिया। अब मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।' इसके अलावा उन्होंने अपने पैरेंट्स को भी मैसेज दिया। उन्होंने कहा, 'मॉम-डैड आपने मुझे सबकुछ दिया लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया। हो सके तो मुझे माफ कर देना। आई एम सॉरी।'

इंदर का ये वीडियो उनके घर का लग रहा है। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो असली है या नकली। हालांकि स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो इंदर की मौत के पहले का नहीं है। ये उनकी आने वाली फिल्म के लिए शूट किया गया था। इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर उनकी पत्नी पल्लवी एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं। जिसमें इस वीडियो की सच्चाई क्या है, ये पता चल जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो को देखकर लोग और उनके फैन्स अब यही कह रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की है, जिसकी रिकॉर्डिंग करते हुए उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया है।

इंदर कुमार ने दो शादियां की थीं

- इंदर कुमार ने दो शादियां की थीं। पल्लवी उनकी दूसरी पत्नी हैं।
- शादी से पहले एक्ट्रेस ईशा कोपिकर को डेट करते थे।
- पहली पत्नी सोनल कारिया ने इंदर कुमार की जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे। शादी टूटने के बारे में सोनल ने कहा था, 'वो ईशा कोपिकर को भूल नहीं पाया था। शायद ये पहले प्यार का असर था। वो कई बार मुझसे कहता था कि मैं ईशा से मिलने जा रहा हूं। मैं उससे कहती थी कि उसे घर पर ही बुला लो लेकिन वो नहीं मानता था।'
- सोनल ने आगे कहा था, 'उसे शराब पीने और ड्रग्स लेने की आदत थी। ये सब मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था। मैंने उसे रोकने की हर कोशिश कर ली थी लेकिन वो नहीं माना। वो काफी फ्रस्ट्रेट रहता था। क्योंकि उसके पास फिल्में नहीं थीं और वो अपनी ही दुनिया में खोया रहता था।

बता दें कि इंदर कुमार ने बॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म 'मासूम' से की थी, जिसमें उनके ऑपोज़िट आयशा जुल्का थीं। निधन से पहले वह अपनी अगली फिल्म 'फटी पड़ी है यार' की तैयारी में थे, जिसमें उनके साथ सुनील पाल भी काम कर रहे थे। इंदर कुमार सलमान खान के करीबी दोस्त बताए जाते हैं। उन्होंने 'गजगामिनी', 'घूंघट', 'मां तुझे सलाम', 'कहीं प्यार न हो जाए', 'ये दूरियां' आदि फिल्मों में भी काम किया है।