वर्ष 2018 में लगातार दो फिल्मों में नजर आईं अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि लगातार दो सफल फिल्में देने के बाद भी उनमें ‘स्टार’ जैसा कुछ नहीं है। अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ से सफलतम डेब्यू करने वाली सारा अली खान की इस फिल्म के प्रदर्शन के दो सप्ताह बाद ही दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ का प्रदर्शन हुआ, जो सुपर हिट साबित हुई है।
इन दिनों सारा अली खान के पास फिल्मों के कई प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन उनके लिए उनकी ‘हाँ’ कहने से पहले ही उनके स्थान पर किसी अन्य नायिका को लिया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण निर्देशक डेविड धवन की अगली फिल्म है, जिसमें वरुण धवन नजर आएंगे। गोविन्दा अभिनीत कुली नं. 1 का रीमेक इस फिल्म के लिए पहले सारा अली खान का नाम चल रहा था, लेकिन अचानक से इसमें आलिया भट्ट को साइन कर लिया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ भी एक फिल्म का प्रस्ताव मिला था, लेकिन वह भी रद्द हो गया। ऐसा क्यों हो रहा है, यह सारा अली खान के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इन सबके बावजूद वे मीडिया से लगातार सम्पर्क में हैं।
हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने ‘स्टार’ होने पर कहा, ‘न तो उनके पास स्टार जैसा महसूस करने के लिए समय है और न उन्हें ऐसा लगता है कि भविष्य में वह कभी खुद को स्टार जैसा महसूस होने देंगी। मैं बस भागदौड करके अपने काम के बोझ को निपटाने की कोशिश कर रही हूं। मेरे पास स्टार जैसा महसूस करने के लिए समय नहीं है। मैं नहीं मानती कि मैं अभी स्टार बन पाई हूं। लेकिन, उम्मीद करती हूं किसी दिन ऐसा होगा। मुझे लगता है कि मैं कभी अपने आप को स्टार जैसा महसूस नहीं होने दूंगी, क्योंकि जैसे ही आप ऐसा महसूस करेंगे, अन्य लोग आपको अनुकूल व सकारात्मक परिप्रेक्ष्य में देखना बंद कर देंगे।
सारा ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह पिता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि अगर भगवान की इच्छा हुई तो हम जल्द ही साथ काम करेंगे, लेकिन पटकथा अच्छी होनी चाहिए।
सारा से जब पूछा गया कि उनकी दादी शर्मिला टैगौर कहती हैं कि इतनी कम उम्र में वह आत्मविश्वास से भरपूर हैं, वह इतना आत्मविश्वास कहां से लाती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ईमानदार होने से आता है और यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं ऐसी बन सकती हूं। जो लोग अच्छे से झूठ बोल सकते हैं, उन्हें ऐसा करने दें। मैं ऐसा नहीं कर सकती। झूठ बोलते ही मेरी जुबान लडखडाने लगती है। मेरे लिए सच्चा होना मुझे सूट करना है।’
अभिनेत्री ने परिवार और मीडिया से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, ‘मैं जो भी करूंगी परिवार वाले मुझे पसंद ही करेंगे क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं, लेकिन समालोचकों और दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिली है, वह अभिभूत कर देने वाली है। मैं इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगी।’
सारा से जब पूछा गया कि जो प्यार उन्हें मिल रहा है, क्या वह इसकी हकदार हैं तो उन्होंने कहा कि 80 फीसदी वह इसकी हकदार हैं। बाकी 20 फीसदी कहां से आ रहा है, वह नहीं जानतीं और यह चीज उन्हें आभारी और भावुक महसूस कराती है। उन्होंने कहा कि अभिनय में उन्हें कोई अनुभव नहीं था और बस ईमानदारी से काम किया और उनके लिए आगे बढने का यही एकमात्र तरीका रहा। उन्होंने कहा कि माता-पिता की फिल्मों के सेट पर तो वह गई थीं लेकिन ‘केदारनाथ’ से उन्हें पहली बार फिल्म निर्माण की बारीकियों के बारे में जानने का मौका मिला।