लम्बे समय से ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 (Super 30) प्रदर्शन की बाट जो रही है। अब इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि को फाइनल कर लिया गया है। यह 12 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। पहले 12 जुलाई को भी इसका टकराव एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म जबरिया जोड़ी से होने जा रहा था लेकिन अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस टकराव को टाल दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने फैसला किया है कि वे अपने दोस्त ऋतिक रोशन (Hrithk Roshan) की फिल्म के साथ टकराव नहीं लेंगी। उन्होंने अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी के प्रदर्शन को आगे सरकाने का मन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि सुपर 30 की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। ये फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।
सुपर 30 की बात करें तो ये बिहार में एक कोचिंग संस्था चलाने वाले आनंद कुमार की कहानी बताई जा रही है। सुपर 30 प्रोग्राम के जरिए उन्होंने गरीब बच्चों को एग्जाम्स के लिए तैयार किया। फिल्म की ऑरिजनल रिलीज डेट 25 जनवरी रखी गई थी मगर बाद में मीटू के तहत सेक्शुअल हैरासमेंट के केस में फंसे फिल्ममेकर विकास बहल के फिल्म से बाहर होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट पर भी असर पड़ा। उनकी जगह फिल्म में अनुराग कश्यप को लिया गया और आगे की प्रक्रिया पूरी की गई।