इस वर्ष 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का प्रदर्शन होना था लेकिन वो अब कब आएगी इसकी कोई जानकारी न निर्माता दे पा रहे हैं और न स्वयं ऋतिक रोशन। 2017 से उनकी पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष के बारे में चर्चा थी। राकेश रोशन ने कृष-4 2020 में प्रदर्शित होने की घोषणा की थी लेकिन अब तक उस फिल्म का कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है।
ऐसे में अब समाचार आ रहे हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे अभिनेताओं को निर्देशिक कर चुके दक्षिण के सफल निर्देशक एस.शंकर की अगली साई-फाई थ्रिलर फिल्म साइन कर ली है। ऋतिक रोशन इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय शंकर के साथ फिल्म की कहानी और अपने किरदार को समझने के लिए बिता रहे हैं। 2.0 से पहले शंकर रजनीकांत के साथ शिवाजी और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
बताया जा रहा है कि शंकर इस फिल्म को बहुत बडे पैमाने पर बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को शंकर तमिल और तेलुगु के अतिरिक्त हिन्दी में भी बनायेंगे। फिल्म की कहानी शंकर की है। ऋतिक रोशन के अलावा अभी तक किसी अन्य कलाकार को फाइनल नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के कई चेहरों के साथ दक्षिण के कुछ सुपर सितारे भी इसमें नजर आएंगे।
यदि ऋतिक रोशन शंकर की फिल्म में लग जाते हैं तो फिर उनके पिता का ड्रीम प्रोजेक्ट कृष-4 का क्या होगा। क्या राकेश रोशन व ऋतिक रोशन को कृष-4 की प्रगति देखकर यह महसूस हो गया है कि यह फिल्म अपनी तय तारीख तक पूरी नहीं हो सकती जिसके चलते ऋतिक अब बाहर के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने लगे हैं।