'2.0' के क्रोमेन से मिलकर यह था अक्षय कुमार की 6 साल की बेटी का रिएक्शन...,‘अक्की’ ने खुद किया खुलासा

29 नवंबर को रिलीज़ होने वाली तक़रीबन 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म '2.0' भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे मंहगी फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार को 'क्रोमेन' बनाने के लिए काफी मेहनत की गई है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद ही से ही बॉलीवुड खिलाड़ी के फैंन उनके इस रोल को लेकर एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय ने बताया कि उन्होने बताया था कि फिल्म मे उनके भयानक लुक को दिखाने के लिए हर बार उन्हे 3 घंटे मेकअप किया जाता था। इसके बाद उसे उतारने के लिए डेढ घंटा लग जाता था। अक्षय ने अपने लुक को लेकर डिटेल मे जानकारी दी है। यहां अक्षय ने बताया है कि इस प्रोस्थेटिक मेकअप को पूरा करवाना मेरे लिए बहुत ही कठिन प्रक्रिया थी। तीन लोग मेरी बॉडी पर काम करते थें और ऐसे मे उस वक्त मै बहुत ही धीरज रखता था जो एक तरफ से बहुत ही कठिन था। इस बारे मे मैं कहूंगा कि प्रोस्थेटिक्स की पूरी प्रक्रिया ने मुझे बहुत शांत और सहनशील व्यक्ति बना दिया है। मैं पहले से ही बहुत धैर्यवान व्यक्ति हूं पर इसने मुझे और भी मधुर बना दिया है।

अक्षय ने यहां बताया कि जब मैं घर वापस जाता था, तब मुझे यह पता था कि सुबह मुझे फिर यही चीज करनी है। मेकअप बहुत कठिन था क्योंकि इस दौरान मेरे पूरे शरीर के पोर्स को ढंक दिया जाता था और 6 घंटे के काम के दौरान मेरे शरीर से पसीना भी बाहर नही आता था। जब प्रोस्थेटिक को हटाया जाता था तब मुझे पसीने की गंध आती थी। वहीं अक्षय कुमार की लाडली बेटी नितारा ने भी क्रोमेन से मुलाकात कर ली है। नितारा ने अक्षय के इस डरा देने वाले गेटअप को देखकर 6 साल की नितारा का रिएक्शन भी काफी अलग था।

हाल ही में जब मीडिया ने अक्षय से पूछा कि उनकी बेटी नितारा ने उनके इस चेंज को देखने पर कैसे रिएक्शन दिया। इसके जवाब में अक्षय ने कहा, 'मैंने अपने परिवार के साथ बहुत सी सेल्फी लीं। मेरी पत्नी और बेटी मेरे साथ थीं। मेरी बेटी मुझे देखकर काफी एक्साइटेड थी। वह बिल्कुल नहीं डरी, जबकि मुझे लगा था कि वह अपने पिता को ऐसे देखकर शायद डर जाऐगी।'

अक्षय ने कहा, 'शायद मेरे आसपास मेकअप करने वाली टीम को देखकर वह श्योर थी कि उसके पापा ठीक हैं उनके चेहरे को लोग ठीक कर देंगे।'

बता दें कि इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है। ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत-अक्षय कुमार के अलावा, एमी जैक्सन, आदिल हुसैल और सुधांशु पांडे अहम किरदारों में है।