पिछले दो माह से अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा (Rangeela Raja)’ को लेकर पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड से टकराव को लेकर चर्चाओं में थे। उन्होंने काफी जद्दोजहद के बाद सेंसर बोर्ड पर विजय प्राप्त कर ली है और उनकी फिल्म को सिर्फ 3 कट के साथ यू/ए प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। अब उनकी गोविन्दा (Govinda) अभिनीत ‘रंगीला राजा (Rangeela Raja)’ आगामी वर्ष मकर संक्रान्ति और पौंगल के मौके पर 11 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। गोविंदा की यह फिल्म पहले 16 नवंबर को रिलीज होनी थी। रिलीज से पहले सीबीएफसी को फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति थी जिनमें महिलाओं के लिए अपशब्दों का इस्सतेमाल किया गया था। इसी वजह से फिल्म में कट लगाए जाने की मांग की गई थी। लेकिन फिल्ममेकर पहलाज निहलानी इस बात के लिए राजी नहीं थे।
इससे नाराज निहलानी ने कट्स के साथ फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया और एफसीएटी में जा कर अपनी शिकायत दर्ज करा दी। इस मसले पर करीब एक महीने तक खींचातान के बाद आखिरकार सीबीएफसी और पहलाज के बीच दिक्कतें खत्म हो सकी और अब ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
ऐसा नहीं है कि 11 जनवरी को यह गोविन्दा की कोई सोलेा रिलीज फिल्म होगी। उस दिन पहले से ही 7 अन्य फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। ऐसे में क्या गोविन्दा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कारनामा दिखाने में सफल होगी यह भी एक विचारणीय प्रश्न है। इस दिन गोविंदा की यह फिल्म मुख्य रूप से विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ और राधिका आप्टे की फिल्म ‘बांबईरिया’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ती नजर आएगी।
रंगीला राजा में गोविंदा दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता इसका एक नया पोस्टर जारी करने जा रहे हैं। गोविंदा और पहलाज निहलानी करीब 25 सालों के बाद इस फिल्म के जरिए दोबारा साथ में काम करने जा रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी ने ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखे’ जैसी सुपरहिट फिल्में दर्शकों को दी हैं। पूर्व में जारी ‘रंगीला राजा’ के पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि गोविंदा और पहलाज निहलानी दोनों ही इस फिल्म के जरिए सक्सेस की अपनी पुरानी कहानी दोहराने के मूड में हैं। इस पोस्टर को गोविन्दा के प्रशंसकों ने काफी पसन्द किया था। गौरतलब है कि बॉलीवुड में गोविन्दा को पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म ‘झूठा इल्जाम’ के जरिये पेश किया था। लेकिन अफसोस उनकी यह फिल्म गोविन्दा की दूसरी फिल्म ‘लव 86’ के बाद प्रदर्शित हुई, जिसके चलते गोविन्दा को बॉलीवुड में पेश करने का यश इस फिल्म के निर्माताओं को चला गया था। ‘लव 86’ में गोविन्दा की जोड़ी नीलम के साथ बनी थी और ‘झूठा इल्जाम’ में भी नीलम ही गोविन्दा की नायिका बनकर आई थी। इस फिल्म में उस वक्त सुपर सितारे शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अहम् किरदार निभाया था। ‘रंगीला राजा’ में गोविंदा के अपोजिट मिसिका चौरसिया, अनुपमा अग्निहोत्री और दिगांगना सूर्यवंशी नजर आएंगी। दिगांगना सूर्यवंशी गोविंदा की अक्टूबर में रिलीज हो चुकी फिल्म ‘फ्रायडे’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं, जो कि असफल रहा है।
‘फ्रायडे’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गोविंदा ने कहा भी था कि वह खुद को फ्लॉप हीरो नहीं मानते हैं। गोविंदा ने तब कहा था- ‘कोई भी एक्टर तब तक फ्लॉप नहीं होता जब तक कि वह खुद यह न मान ले कि उसका वक्त चला गया है। मैं कभी भी खाली नहीं बैठा हूं। मैं लगातार काम कर रहा हूं।’ बहरहाल, ‘रंगीला राजा’ 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘रंगीला राजा’ को लेकर शुरुआत में ऐसी चर्चाएं थी कि यह फिल्म बिजनसमैन विजय माल्या की बायोपिक है, लेकिन निहलानी ने इससे इनकार कर दिया था।