Flashback 2018: सफल-असफल के मध्य रही ये नायिकाएं, बेहतरीन अभिनय, मिली तारीफ

वर्ष 2018 में जहाँ जैकलीन और सोनाक्षी सिन्हा पूरी तरह असफल हुई, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी नायिकाएँ भी रहीं जिन्हें फिल्मों को असफलता-सफलता दोनों मिली और दर्शकों ने इनके अभिनय की खुलकर तारीफ की। बॉलीवुड की यह अभिनेत्रियाँ रहीं—तापसी पन्नू, करीना कपूर खान और फैशन दिवा सोनम कपूर।

तापसी पन्नू

2017 की तरह 2018 में भी तापसी पन्नू की चार फिल्में रिलीज हुईं। फिल्में भले ही अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन तापसी के अभिनय की सभी ने सराहना की। वर्ष की शुरूआत में आई ‘दिल जंगली’ भले ही किसी को याद भी नहीं लेकिन ‘सूरमा’ और ‘मुल्क’ में तापसी का अभिनय सराहनीय रहा। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करते हुए न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त की अपितु कुछ मुनाफा भी कमाया।

तापसी की तीनों फिल्मों में ‘मुल्क’ सबसे बेहतरीन फिल्म थी और तापसी की एकिटंग कमाल की थी। अफसोस की बात रही कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बडा धमाका नहीं कर सकी। कुछ ऐसा ही हश्र उनकी अनुराग कश्यप निर्देशित अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल अभिनीत ‘मनमर्जियां’ का हुआ। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म दर्शकों को पसन्द आएगी लेकिन दर्शक इस फिल्म के कथानक के साथ स्वयं को जोडने में सफल नहीं हुआ।

करीना कपूर खान

दो वर्ष बाद करीना कपूर खान ने फिल्मों में ‘वीरे दी वेडिंग’ से सफल वापसी की। चार नायिकाओं वाली इस फिल्म में नायक कोई नहीं था। इन चार में दो मुख्य नायिकाएँ करीना कपूर और सोनम कपूर थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। गालियों से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.71 करोड का कारोबार करके संकेत दिया था कि यह हिट होगी। और हुआ भी यही। वैसे करीना कपूर खान पूरे साल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेटे को लेकर चर्चित रही।

सोनम कपूर

अभिनेत्री सोनम कपूर के लिए 2018 सबसे कामयाब वर्ष रहा। इस वर्ष उन्होंने जहाँ बॉक्स ऑफिस पर भरपूर सफलता प्राप्त की वहीं दूसरी ओर उन्होंने स्वयं को शादी के बंधन में बांधा। सोनम कपूर ने लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड आनन्द आहूजा के साथ जिन्दगी की डोर बांधी। बात करें फिल्मों की तो इस वर्ष उन्होंने ‘पैडमैन’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी हिट फिल्में दी, वहीं 10 साल बाद रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में वे नजर आईं। ‘संजू’ ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड से ज्यादा का कारोबार किया था।