Flashback 2018: असफलता के बावजूद नहीं टूटा सलमान का रिकॉर्ड

वर्ष 2018 में बॉलीवुड के सुल्तान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) की एक मात्र फिल्म 'रेस-3 Race-3' का प्रदर्शन हुआ जिसने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड का कारोबार किया। बॉक्स ऑफिस ने रेस-3 को असफल करार दिया। कहने वालों ने कहा कि सलमान खान के नाम पर कम से कम 200 करोड से ज्यादा की कमाई आनी चाहिए थी।

वर्ष 2018 में इस असफलता के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) का एक रिकॉर्ड कोई नहीं तोड पाया है, यहाँ तक कि वर्ष की सबसे बडी ओपनिंग देने वाले आमिर खान (Aamir Khan) भी यह काम नहीं कर पाये हैं। यह रिकॉर्ड है फिल्म प्रदर्शन के तीन दिन के अन्दर 100 करोड के आंकडे को पार करना।

शाहरुख खान की हालिया प्रदर्शित ‘जीरो’ ने तीन दिन में लगभग 60 करोड का कारोबार किया है। इस रिकॉर्ड के विजेता सलमान खान ही हैं जिनकी सबसे अधिक फिल्मों ने 3 दिन में 100 करोड के आंकडे को छुआ है। तीन दिन में 100 करोड का कारोबार करने वाली सबसे ज्यादा 5 फिल्में सलमान खान की हैं। उसके बाद आमिर खान का नंबर आता है जिनकी 3 फिल्मों ने यह कारनाम किया है जबकि शाहरुख खान और रणबीर कपूर की एक-एक फिल्म ने यह कारनामा किया है।

आइए डालते हैं एक नजर सलमान खान की उन फिल्मों पर जिन्होंने 3 दिनों में 100 करोड के आंकडे को छुआ था।

1. टाइगर जिंदा है— 114.93 करोड
2. रेस-3—106.47 करोड
3. सुल्तान—105.53 करोड
4. बजरंगी भाईजान—102.60 करोड
5. प्रेम रतन धन पायो—101.47 करोड