Flashback 2018: रीमेक ने खींचा दर्शकों को अपनी ओर, बॉक्स ऑफिस पर कुछ हिट कुछ फ्लॉप

विश्व सिनेमा में हिन्दी सिनेमा की गिनती सबसे ज्यादा फिल्में बनाने के कारण होती है। बॉलीवुड में हर वर्ष बहुतायत में फिल्मों का निर्माण होता है लेकिन प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में बमुश्किल 10 फिल्में ऐसी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर मुनाफे का सौदा साबित होती हैं। हालांकि आजकल हालात बदल गए हैं। निर्माता अपनी फिल्म की लागत विभिन्न प्रकार के अधिकारों को बेचकर पहले ही सुरक्षित हो जाता है। फिल्म प्रदर्शन के बाद जो भी कमाई आती है वह उसका पूरा मुनाफा होता है।

वर्ष 2018 बॉलीवुड के लिए ऐसा रहा जहाँ रीमेक, सीक्वल और बॉयोपिक का लम्बा दौर चला। गुजरे वक्त की तरह इस वर्ष भी हिन्दी फिल्मों में मौलिक कथानक पर फिल्मों का अभाव नजर आया। जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की उनमें भी बॉयोपिक (संजू) ने बाजी मारी। इस फिल्म के अतिरिक्त मौलिक कथानक पर बनी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने तमाम विरोध के बावजूद 300 करोड का कारोबार करके स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किया।

रीमेक फिल्मों का दौर—हिचकी

वर्ष 2018 में प्रदर्शित हिट फिल्मों के बीच रीमेक फिल्मों ने अच्छी कमाई की। इस वर्ष रीमेक फिल्मों में हिचकी, बागी-2, फन्ने खान और धडक ऐसी रहीं जिन्होंने चर्चाओं के बीच बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की। रीमेक फिल्मों की श्रेणी में रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी 23 मार्च को प्रदर्शित हुई। ‘हिचकी’ हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ क्लास’ पर आधारित थी। फिल्म की कहानी ब्रैड कोहेन की पुस्तक ‘फ्रंट ऑफ द क्लास: हाऊ टॉरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड’ पर आधारित है। ‘हिचकी’ में रानी एक टीजर की भूमिका में नजर आई जिसे ‘टॉरेट सिंड्रोम’ नामक बीमारी है। फिल्म में दिखाया गया कि रानी को अपने प्रोफेशनल लाइफ में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कम बजट में बनाई गई निर्देशक सिद्धार्थ पी.मल्होत्रा की ‘हिचकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।

टाइगर की सुनामी—बागी-2

30 मार्च 2018 को वर्ष की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में ‘बागी-2’ प्रदर्शित हुई। कहने को इस फिल्म को सीक्वल कहा गया लेकिन यह सीक्वल नहीं अपितु ‘बागी’ की फ्रेंचाइजी थी। मूल रूप से यह फिल्त तेलुगु फिल्म ‘क्षणम’ का रीमेक ही थी। टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ का दर्शकों में कितना क्रेज था इसका अंदाजा इस बात से लगा जब इसने पहले दिन रिकॉर्ड तोड 25 करोड से ज्यादा की ओपनिंग ली। लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। फिल्म ने 165 करोड़ रूपए की शानदार कमाई की है।

सैराट का बचकाना रीमेक ‘धडक’

20 जुलाई को शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धडक’ प्रदर्शित हुई। यह फिल्म वर्ष 2016 में प्रदर्शित मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। करण जौहर निर्मित ‘धडक’ से श्रीदेवी-बोनी कपूर की पुत्री जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने डेब्यू किया। शशांक खेतान का बचकाना रीमेक होने के बावजूद इस फिल्म जाह्नवी कपूर के नाम पर बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई। उसने करीब 72 करोड़ की शानदार कमाई की है। फिल्म में जाह्नवी और ईशान के अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

लचर और बेदम रहा ‘एवरी बडी इज फेमस’ का रीमेक—फन्ने खां

राकेश ओम प्रकाश मेहरा निर्मित ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म इंग्लिश फिल्म ‘एवरी बडी इज फेमस’ की हिंदी रीमेक थी। बॉक्स ऑफिस पर यह असफल रही। जबकि वर्ष 2001 में ‘एवरी बडी इज फेमस’ ऑस्कर नॉमिनेशन में पहुंची थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता पर बेस्ड है जो अपनी बेटी के सिगिंग स्टार बनने के सपने को पूरा होते हुए देखना चाहता है। इसके लिए वो देश के सबसे बड़े सिंगिग सुपरस्टार का किडनैप कर लेता है ताकि उसकी बेटी फेमस बन सके।

और वर्ष की अन्तिम ब्लॉकबस्टर रीमेक ‘सिम्बा’

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिम्बा’ भी तेलुगू फिल्म ‘टेंपर’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 28 दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर आय के नए कीर्तिमान बनाएगी। जिस तरह से इस फिल्म को प्रचार के जरिये हाइप प्रदान की गई उससे लगता तो ऐसा ही है कि यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। लेकिन पूर्वानुमान करना सही नहीं है। इस वर्ष बडे सितारों की फिल्मों को जब दर्शक नकार सकता है तो फिर रणवीर सिंह की बसात ही कहां है। सलमान खान की रेस-3, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और शाहरुख खान की जीरो को लेकर भी पूर्वानुमान लगाए गए थे कि यह सफल होंगी लेकिन अफसोस तीनों ही असफल साबित हुईं।