डायरेक्टर कबीर खान ने अपनी फिल्म '1983 वर्ल्ड कप' की तैयारी शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में कबीर और रणवीर सिंह ने मिलकर लॉर्डस के मैदान पर लाइव मैच देखा। कबीर खान 1983 वर्ल्ड कप की कहानी पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। जिसमें पहली बार भारत ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की कैप्टेंसी में क्रिकेट का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। बता दे, भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे मैदान पर मौजूद फैंस के साथ-साथ बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह को भी निराशा हुई। रणवीर को मैच देखना तो नसीब नहीं हुआ, लेकिन वहां क्रिकेट के 'भगवान' कहे जानेवाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंडुलकर से उनकी मुलाकात जरूर हो गई।
बारिश के दौरान रणवीर सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर दो फोटोज शेयर करके बताया था कि वह मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पहली फोटो में वह अकेले दिख रहे थे, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'रेन रेन गो अवे (बारिश ओ बारिश जल्द बंद हो जाओ।' वहीं दूसरी फोटो में उनके साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और फिल्म निर्देशक कबीर खान दिख रहे थे। ये दोनों तस्वीरें सबसे पहले कबीर खान ने शेयर की थीं। सचिन के साथ वाली तस्वीर को शेयर करते हुए कबीर ने लिखा था, 'सचिन उस वक्त सिर्फ 9 साल के थे, जब उन्होंने 1983 में कपिल देव को यहां जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप उठाते हुए देखा था। उस जीत ने सचिन को भारत के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। अब 35 साल बाद हम अपनी फिल्म 83 के लिए लॉर्ड्स आए हैं।'
बता दें कि कबीर खान 1983 वर्ल्ड कप पर फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें भारत ने जीत हासिल कर पहली बार यह ट्रोफी उठाई थी। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने में तब के कैप्टन और दुनिया के महान ऑलराउंडर में शुमार कपिल देव का अहम योगदान था। खबरों के मुताबिक, फिल्म में रणवीर ही कपिल देव की भूमिक में होंगे।
बता दे, इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगी। फिल्म को अप्रैल 2020 तक रिलीज किए जाने की तैयारी है। रणवीर सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म इसी साल 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होनी है। इसके बाद ही रणवीर अपनी इस स्पोर्ट्स बायोपिक की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं।